सामाजिक सुरक्षा कोषांग की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के प्रभावी संचालन एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में सामाजिक सुरक्षा कोषांग की मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक कार्यालय प्रकोष्ठ में सम्पन्न हुई, जिसमें सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला बाल संरक्षण इकाई, प्रायोजन एवं पालन-पोषण समिति तथा देखभाल एवं अनुमोदन समिति (SFCAC) के सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने सामाजिक सुरक्षा से संबंधित योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन और समयबद्ध निष्पादन पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभुकों तक समय पर पहुँचना चाहिए, इसके लिए प्रत्येक स्तर पर पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व तय किया जाना आवश्यक है।

उपायुक्त हेमंत सती ने जिला बाल संरक्षण इकाई के भवन परिसर में आवश्यक विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि भवन परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए, पेवर ब्लॉक बिछाने, हाईमास्ट लाइट लगाने तथा बाउंड्री वॉल पर कंसर्टिना वायर (कंटीले तार) लगाने का कार्य प्राथमिकता से पूरा किया जाए। उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि इन सभी कार्यों को 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस तक पूर्ण कर लिया जाए, ताकि उस अवसर पर इसका औपचारिक उद्घाटन किया जा सके।
बैठक में उपायुक्त ने यह भी कहा कि सामाजिक सुरक्षा कोषांग के अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं — जैसे वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन एवं बाल संरक्षण कार्यक्रम — का लाभ वास्तविक लाभार्थियों को समय पर मिलना चाहिए। इसके लिए आवश्यक सत्यापन कार्य और डेटा अद्यतन नियमित रूप से किया जाए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं के कार्यान्वयन में गुणवत्ता एवं पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। किसी भी प्रकार की लापरवाही या विलंब पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला संरक्षण पदाधिकारी, बाल कल्याण समिति के सदस्य सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

