गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में आज उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों और पंचायतों से बड़ी संख्या में आमजन अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए।

जनता दरबार में लोगों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पानी, बिजली, आवास, पेंशन और सरकारी योजनाओं से जुड़ी शिकायतें रखीं। उपायुक्त ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि “जनता दरबार प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का माध्यम है। इसका उद्देश्य यही है कि लोगों की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जा सके।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन जनता की सेवा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और प्रत्येक समस्या का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
उन्होंने उपस्थित नागरिकों से अपील की कि वे अपनी शिकायतें सीधे प्रशासन तक पहुँचाएँ और किसी भी प्रकार की कठिनाई को छिपाने के बजाय खुलकर साझा करें। उपायुक्त ने पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें और जिन मामलों का समाधान मौके पर संभव है, उन्हें वहीं निपटाया जाए।
इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे और उन्होंने नागरिकों की समस्याओं से संबंधित आवेदनों को प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ की।
जनता दरबार में नागरिकों ने उपायुक्त द्वारा किए जा रहे संवेदनशील और सकारात्मक पहल की सराहना की तथा प्रशासन पर भरोसा जताया।