एक सप्ताह के अंदर प्रतिपुष्टि देने का आदेश
गोपाल शर्मा
झारखंड/ पाकुड़।
जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय कार्यालय कक्ष में शनिवार को आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त मनीष कुमार ने आम नागरिकों की विभिन्न समस्याओं को सुना। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया। उपायुक्त ने सभी शिकायतों और आवेदनों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वस्त किया कि “हर आवेदन की भौतिक जांच कराते हुए समस्या का शीघ्र समाधान कराया जाएगा।”

जनता दरबार के दौरान आवास, आपूर्ति, शिक्षा, बीएलओ, नगर परिषद सहित कई विभागों से जुड़े मामले लोगों द्वारा रखे गए। उपायुक्त ने उपस्थित विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी आवेदन पर लापरवाही या विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि जनता दरबार का उद्देश्य सीधे जनता से संवाद स्थापित कर जमीनी स्तर पर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि—
- सभी प्राप्त आवेदनों की एक-एक कर भौतिक जांच करें।
- समाधान की कार्रवाई में पारदर्शिता बरती जाए।
- एक सप्ताह के अंदर हर मामले पर रिपोर्ट (प्रतिपुष्टि) उपायुक्त कार्यालय में प्रस्तुत करें
होंने स्पष्ट किया कि जिले के विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याओं पर शीघ्र, संवेदनशील और परिणाम-उन्मुख कार्रवाई ही प्रशासन की प्राथमिकता है।
जनता दरबार के दौरान उपस्थित लोगों ने प्रशासनिक पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि उनकी समस्याओं का सकारात्मक समाधान शीघ्र मिलेगा।

