गोपाल शर्मा
झारखंड/ पाकुड़
उपायुक्त मनीष कुमार ने आज जिला मत्स्य कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय परिसर की साफ-सफाई और कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका की जाँच की। इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को कार्यालय परिसर को स्वच्छ एवं व्यवस्थित बनाए रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालयों को सुव्यवस्थित और कार्यकुशल होना चाहिए ताकि आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

उपायुक्त ने विशेष रूप से निर्देश दिया कि ग्रामीण जनता तक सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाने के लिए कार्यालय प्रांगण में सूचना पट्ट एवं फ्लेक्सी बोर्ड लगाए जाएँ। उन्होंने कहा कि योजनाओं की पारदर्शिता और जानकारी का अधिकार सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है।

रानी दिग्गी पटाल (दीन दयाल उपाध्याय उद्यान) का निरीक्षण
मत्स्य कार्यालय निरीक्षण के उपरांत उपायुक्त ने नगर परिषद क्षेत्र के तांतीपाड़ा स्थित दीन दयाल उपाध्याय उद्यान (रानी दिग्गी पटाल) का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उद्यान की स्थिति का जायजा लिया और नगर परिषद प्रशासक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों का संरक्षण और सौंदर्यीकरण जरूरी है, ताकि नागरिकों को स्वस्थ एवं स्वच्छ वातावरण उपलब्ध हो सके।

निरीक्षण के अवसर पर जिला मत्स्य पदाधिकारी श्रीमती काजल तिर्की, नगर परिषद प्रशासक श्री अमरेन्द्र कुमार चौधरी, अंचलाधिकारी पाकुड़ श्री अरविन्द बेदिया समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।