दुर्गापूजा में बेहतर ड्यूटी के लिए की प्रशंसा, कहा– सतर्कता और समर्पण बनाए रखें
गोपाल शर्मा
झारखंड/ पाकुड़।
जिला प्रशासन की ओर से रविवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिले के नवनियुक्त चौकीदारों के साथ एक विशेष बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त ने चौकीदारों द्वारा दुर्गापूजा पर्व के दौरान निभाई गई अनुशासित, सजग एवं जिम्मेदार ड्यूटी की सराहना की।

उन्होंने कहा कि चौकीदार प्रशासन की जमीनी इकाई के रूप में गांवों एवं वार्डों में शांति, सुरक्षा और समन्वय बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उपायुक्त ने कहा कि “दुर्गापूजा के अवसर पर चौकीदारों ने जिस सतर्कता, अनुशासन और समर्पण की भावना के साथ कार्य किया, वह सराहनीय है। इसी भावना को आगे भी बनाए रखना जरूरी है, ताकि जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति मजबूत बनी रहे।”
उपायुक्त मनीष कुमार ने सभी चौकीदारों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित गश्त करें, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखें और किसी भी प्रकार की जानकारी तत्काल स्थानीय प्रशासन को उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि चौकीदारों का योगदान केवल सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि वे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में भी एक अहम कड़ी हैं।

उन्होंने चौकीदारों को अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठा, ईमानदारी और सक्रियता से कार्य करने का आह्वान किया। उपायुक्त ने कहा कि “प्रशासनिक व्यवस्था के अंतिम छोर पर चौकीदार की भूमिका सबसे मजबूत होती है। जब वे सजग रहते हैं, तो पूरा प्रशासनिक तंत्र सुचारू रूप से चलता है।”
बैठक के अंत में उपायुक्त ने सभी चौकीदारों को बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहित किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।