गोपाल शर्मा
झारखंड/ पाकुड़।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार ने शनिवार को जिले स्थित ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वेयर हाउस की विधि-व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध एवं तकनीकी उपकरणों की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने ईवीएम मशीन, सीसीटीवी कैमरे तथा अन्य उपकरणों की कार्यप्रणाली एवं रखरखाव की जांच की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए ईवीएम वेयर हाउस की सुरक्षा सर्वोपरि है।
उल्लेखनीय है कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी को प्रतिमाह बाहर से एवं त्रैमासिक आधार पर अंदर से ईवीएम वेयर हाउस की स्थिति का निरीक्षण करना अनिवार्य होता है। निरीक्षण उपरांत इसकी विस्तृत रिपोर्ट मंत्रीमंडल निर्वाचन विभाग, रांची को भेजी जाती है। इसी क्रम में उपायुक्त ने निर्वाचन विभाग के अधिकारियों को सभी बिंदुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा प्रतिवेदन शीघ्र ही राज्य निर्वाचन विभाग को भेजने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहनलाल मरांडी, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष/सदस्य एवं निर्वाचन कार्यालय के कर्मी मौजूद थे।