गोपाल शार्मा
झारखंड/ साहेबगंज
आज उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में विधि व्यवस्था गृह रक्षक को लेकर उपायुक्त हेमंत सती के अध्यक्षता में बैठक की गई।
बैठक में उपायुक्त विधि व्यवस्था गृह रक्षक को लेकर विभिन्न दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिले में विधि व्यवस्था के काम में लगे होमगार्ड तथा अन्य पोस्ट पर कार्यरत जवानों को प्रत्येक माह में एक दिन का पीट एवं दौड़ से संबंधित प्रशिक्षण दिए जाएंगे।
उन्होंने निर्देश दिया कि होमगार्ड में प्रतिनियुक्त जवानों को लंबित कर्तव्य भता का भुगतान शीघ्र करवाया जाएगा। अंचल में प्रतिनियुक्त वर्तमान में छह गार्ड से कम करके प्रत्येक अंचल में चार गार्ड की प्रतिनियुक्त की जाएगी। मार्च माह में आए नव नियुक्त महिला गृह रक्षक को विभिन्न स्थानों में जहां महिला गृह रक्षकों की आवश्यकता होगी वहां महिला गृह रक्षक को प्रतिनियुक्त किया जाएगा ।
मौके पर उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा जयवर्धन कुमार, मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा, गृह रक्षक वाहिनी पदाधिकारी रंजीत कुमार उपस्थित रहे