खराब प्रदर्शन वाले पंचायतों को दी चेतावनी, लंबित आवास शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश
गोपाल शर्मा
झारखंड/ पाकुड़।
उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया की अध्यक्षता में आज जिला सभागार में पीएम जनमन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की प्रगति को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO), प्रखंड समन्वयक तथा खराब प्रदर्शन करने वाले पंचायतों के पंचायत सचिव उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला समन्वयक निभा कुमारी भी मौजूद रहीं।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने दोनों योजनाओं के अंतर्गत लक्ष्यों की प्राप्ति, आवास निर्माण की प्रगति, लाभुकों की स्थिति तथा विभिन्न प्रखंडों के प्रदर्शन की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) और पीएम जनमन जैसी योजनाएँ गरीब एवं वंचित परिवारों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए सरकार की प्राथमिकता हैं। इसलिए अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी पात्र परिवार आवास सुविधा से वंचित न रहे।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिन पंचायतों में आवास निर्माण कार्य की गति धीमी है, वहां लंबित आवासों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण किया जाए। उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता, गुणवत्ता और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए।
उन्होंने कहा, “यह योजनाएँ केवल सरकारी परियोजनाएँ नहीं हैं, बल्कि यह हमारे समाज के गरीब और वंचित तबकों के जीवन में आशा की किरण हैं। अतः सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए गंभीरता से कार्य करें।”
बैठक में योजनाओं की प्रगति को और तेज़ करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए। उप विकास आयुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि सभी प्रखंड स्तर पर नियमित रूप से समीक्षा एवं मॉनिटरिंग की जाए, ताकि योजनाओं के कार्यान्वयन में आने वाली बाधाओं को समय रहते दूर किया जा सके।
उप विकास आयुक्त ने की पीएम जनमन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा
खराब प्रदर्शन वाले पंचायतों को दी चेतावनी, लंबित आवास शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश

