गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज
गंगा मिशन कोलकाता द्वारा आयोजित गंगा हरित अभियान के तहत मंगलवार को बाबूलाल नंदलाल बोहरा चैरिटेबल ट्रस्ट परिसर में पौधा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा ने आम, कटहल, आंवला सहित विभिन्न फलदार पौधे स्कूली छात्र-छात्राओं को वितरित कर अभियान की शुरुआत की।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अनिवार्य है। वृक्ष ही जीवन हैं, इनके बिना न वर्षा होगी और न भोजन-पानी की उपलब्धता। उन्होंने बच्चों से हर वर्ष वृक्ष का जन्मदिन मनाने और उसकी नियमित देखभाल करने की अपील की।

इस दौरान लगभग 300 छात्र-छात्राओं व आमजनों के बीच आम, नारियल, शरीफा, लीची, अमरूद, बेल आदि फलदार पौधे बांटे गए। गंगा मिशन के मुख्य ट्रस्टी प्रहलाद राय गोयंका ने कहा कि गंगा बचेगी तभी मानव जीवन सुरक्षित रहेगा।
कार्यक्रम में छात्रों ने हाथों में पौधे लेकर शहर में रैली निकाली और नारे लगाए— “एक पेड़ माँ के नाम, पौधा लगाओ जीवन बचाओ”। मौके पर जेएससीए सदस्य चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा समेत कई गणमान्य लोग व शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।