गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
कांग्रेस पार्टी में संगठन को मजबूत करने और जमीनी स्तर पर सक्रिय करने की दिशा में जिला अध्यक्ष चयन की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। इसी क्रम में शुक्रवार, 05 सितंबर 2025 को साहेबगंज के आजाद नगर छोटा पंचगढ़ स्थित स्वयंवर बैंक्विट हॉल में कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी (एआईसीसी) के जिला अध्यक्ष चयन पर्यवेक्षक टोकिया प्रभु, प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला पर्यवेक्षक मणिशंकर, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य शमशेर आलम एवं प्रदेश महासचिव तनवीर आलम मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

बैठक में जिला कांग्रेस कमिटी, सभी प्रखंड कांग्रेस कमिटी, वरिष्ठ नेता, प्रखंड अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, विभिन्न अग्रणी मंचों, मोर्चों एवं विभागों के अध्यक्ष तथा प्रखंड पर्यवेक्षक शामिल हुए।
बैठक के दौरान एआईसीसी पर्यवेक्षक टोकिया प्रभु ने औपचारिक रूप से जिला अध्यक्ष चयन प्रक्रिया की शुरुआत की घोषणा की और उपस्थित कांग्रेसजनों को पूरी चयन प्रक्रिया विस्तार से समझाई। उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्ष का चुनाव इस बार पूरी तरह निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ होगा।

उन्होंने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अपने सुझाव खुलकर रखें और ऐसे नाम का प्रस्ताव करें, जो कांग्रेस की विचारधारा पर पूरी तरह खरा उतरे। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिला अध्यक्ष वही बनेगा जो कांग्रेस की विचारधारा का पालन करने वाला हो, सभी धर्म, जाति और वर्ग को साथ लेकर चलने की क्षमता रखता हो, स्वच्छ और बेदाग छवि का हो, जिसका परिवार किसी अन्य राजनीतिक दल से न जुड़ा हो।
टोकिया प्रभु ने यह भी कहा कि कांग्रेस ऐसे लोगों से दूरी बनाना चाहती है जो अवसरवादी तरीके से हर दल में रहकर सिर्फ निजी फायदे के लिए राजनीति करते हैं।
प्रखंडवार दौरा और फार्म वितरण
प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला पर्यवेक्षक मणिशंकर ने बैठक में बताया कि जिला अध्यक्ष चयन को लेकर प्रखंडवार दौरा किया जाएगा। 06 सितंबर (शनिवार) साहेबगंज सदर, बोरियो एवं तालझारी प्रखंड, 07 सितंबर मंडरो एवं बरहेट, 08 सितंबर : पतना एवं बड़हरवा, 09 सितंबर : राजमहल एवं उधवा, इन सभी प्रखंडों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के साथ बैठक होगी, जिला अध्यक्ष पद से संबंधित रायशुमारी ली जाएगी और चुनाव के लिए नामांकन फार्म भी वितरित किए जाएंगे। इसके बाद 10 सितंबर को साहेबगंज परिसद में सभी आवेदन संकलित किए जाएंगे।
बैठक के पश्चात आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में टोकिया प्रभु ने कहा कि “संगठन सृजन अभियान” के तहत जिला अध्यक्ष का चयन निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से करने की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के लिए कुछ अनिवार्य पात्रता मानदंड तय किए गए हैं जिसमें कांग्रेस विचारधारा पर अडिग और निष्ठावान रहना, संगठन में पूर्व जिम्मेदारियों को निभाने का अनुभव, साफ-सुथरी एवं बेदाग छवि, शून्य आपराधिक पृष्ठभूमि, परिवार का कोई भी सदस्य किसी अन्य पार्टी से जुड़ा न हो।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब ऐसे नेताओं को जिम्मेदारी नहीं देना चाहती जो संगठन का उपयोग केवल अपने व्यक्तिगत फायदे के लिए करते हैं। उनका लक्ष्य है कि कांग्रेस का संगठन जिला स्तर पर जनहित के मुद्दों पर सक्रिय दिखे और लोगों की मदद करने वाली सशक्त ताकत के रूप में उभरे।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह
बैठक और प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जिलेभर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नए उत्साह का संचार देखा गया। कार्यकर्ताओं का मानना है कि इस बार जिला अध्यक्ष का चयन वास्तव में विचारधारा, ईमानदारी और संगठनात्मक क्षमता को देखते हुए होगा, जिससे जिले में कांग्रेस पार्टी को नई मजबूती मिलेगी।