गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में चल रहे जिला स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता के चौथे दिन फुटबॉल मुकाबलों का रोमांच छा गया। अंडर-14 आयु वर्ग के बालक और बालिका दोनों श्रेणियों में खिलाड़ियों ने अपने दमखम का शानदार प्रदर्शन किया और दर्शकों को सांसें थाम देने वाले मुकाबले देखने को मिले।

बालक वर्ग का मुकाबले में राजमहल की शानदार जीत
अंडर-14 बालक वर्ग के मैचों में तालझारी, बरहेट, राजमहल और उधवा की टीमों ने बेहतरीन खेल दिखाया। सेमीफाइनल चरण में तालझारी और उधवा ने बोरियों को मात दी, जबकि राजमहल ने बरहेट को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई।
निर्णायक मुकाबला राजमहल और उधवा के बीच खेला गया, जहाँ दोनों टीमें बराबरी पर रहीं। खेल का फैसला पेनाल्टी शूटआउट से हुआ, जिसमें राजमहल ने 3–1 से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया।
बालिका वर्ग का मुकाबले में तालझारी ने हासिल की जीत
अंडर-14 बालिका वर्ग में तालझारी और उधवा की टीमों ने फाइनल में जगह बनाई। दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। मैच का फैसला भी पेनाल्टी शूटआउट से हुआ, जिसमें तालझारी की बालिका टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडीपीओ जयंत कुमार मिश्रा और एपीओ शबनम तबस्सुम ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की। उन्होंने खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का आह्वान किया।
इस आयोजन को सफल बनाने में जिले के शारीरिक शिक्षकों और सहयोगियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आयोजन में सहयोग करने वालों में प्रमुख रूप से वीरेंद्र कुमार, बमबम कुमार, आदित्य कुमार, शंभू राय, सत्येंद्र शाह, प्रियंका कुमारी, विजय भान सिंह, जूली मुर्मू, दीपक कुमार मंडल, दीपक कुमार सिंह, मनोज कुमार, राकेश कुमार राका, ज्योति पन्ना, लूसी कुमारी, नवनीत कुमार, नितीश कुमार दास, सुनील कुमार, सुजीत मलिक, रीना रोजलाना, धारणिकांत बर्मन, विवेक कुमार, विनय चौरसिया, दिवाकर सिंह, अनुज कुमार, सोनेलाल मंडल, दिवाकर दुबे, चंद्रकांत गौतम, राजीव कुमार, अरुण कुमार दास, दीपक सिंह, सरिता कुमारी, संजय कुमार, नीरू सोरेन, लूसी किस्कू, स्वीकृति शाह, सद्र आलम, खुर्शीद आलम सहित अन्य का योगदान उल्लेखनीय रहा।
फुटबॉल प्रतियोगिता के इन रोमांचक मुकाबलों ने यह साबित कर दिया कि साहिबगंज जिले की प्रतिभाएँ राज्य स्तर पर भी अपनी छाप छोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। खिलाड़ियों के जोश और शिक्षकों के सहयोग से प्रतियोगिता ने खेल भावना और टीम भावना का शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया।