गोपाल शर्मा
झारखण्ड/ साहेबगंज
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर साहिबगंज जिले में खेल भावना और उत्साह का अद्भुत नजारा देखने को मिला। सिद्धो कान्हो स्टेडियम में आज जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया, जिसका विधिवत शुभारंभ उपायुक्त हेमंत सती ने किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष, जिला खेल पदाधिकारी पंकज कुमार, कई शिक्षक, खिलाड़ी तथा खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उपायुक्त हेमंत सती ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस भारत के महान हॉकी जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर मनाया जाता है। यह दिवस युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करने और उनमें प्रतिस्पर्धात्मक भावना जागृत करने का महत्वपूर्ण अवसर है।
“खेल केवल शारीरिक और मानसिक विकास का साधन ही नहीं, बल्कि यह अनुशासन, टीम भावना और सकारात्मक सोच को भी बढ़ावा देता है। जिला प्रशासन खिलाड़ियों को हरसंभव सहयोग प्रदान करेगा ताकि वे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन कर सकें।” उपायुक्त, साहेबगंज
इसी क्रम में जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष ने विद्यालय स्तर पर बच्चों की भागीदारी पर बल देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को खेलों में प्रोत्साहित करना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि यही प्रयास भविष्य में जिले से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के बेहतरीन खिलाड़ी तैयार करेगा।

जिला खेल पदाधिकारी पंकज कुमार ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में हॉकी, कुश्ती, कबड्डी, एथलेटिक्स सहित कई विधाओं में मुकाबले होंगे। विजेता खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जाएगा, जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

कार्यक्रम में उपस्थित खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने इस आयोजन को अत्यंत प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ युवाओं में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करती हैं।

राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता ने न केवल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच दिया, बल्कि खेल संस्कृति को भी नई दिशा प्रदान की।