गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
आजाद हिंदुस्तान के 75 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज जिले के सिदो कान्हो स्टेडियम में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त राम निवास यादव ने तिरंगे को सलामी देते हुए ध्वजारोहण किया जहां उन्होंने अमर शहीद सिदो कान्हो कि प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित की तथा परेड को सलामी भी दी। इस अवसर पर उद्योग विभाग, जिला ग्रामीण विकास विभाग, खनन विभाग, जिला जनसंपर्क विभाग, जिला परिवहन विभाग, जिला परियोजना, जिला समाज कल्याण विभाग, जिला स्वास्थ्य विभाग, सड़क सुरक्षा, पिंक पेट्रोल पुलिस विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा झांकी प्रस्तुत की गई झांकी के माध्यम से सभी भागों में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की झलक प्रस्तुत की। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले वासियों को संबोधित करते हुए उन्होंने 75 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि न्यायिक प्राधिकारी प्रशासनिक प्राधिकारी पुलिस पदाधिकारी अन्य सभी कर्मी,झारखंड आंदोलनकारी एवं विभिन्न मीडिया के प्रतिनिधियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस को राष्ट्रीय पर्व के रूप में हम सभी भारतवासी बड़े उत्साह के साथ मनाते आ रहे हैं। संविधान किसी भी स्वतंत्र देश की आत्मा होती हैं। भारत राष्ट्र के नागरिक के रूप में हमारे अधिकार, कर्तव्य, संवैधानिक संस्थाओं की कार्य प्रणाली, दायित्व सहित राष्ट्र निर्माण व संचालन की आधारशिला इसी संविधान पर आधारित है। इसी संविधान द्वारा नागरिकों की आकांक्षाओं व सभी को समान सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक अवसर व अधिकार प्रदान करने की कल्पना को मूर्त रूप दिया है। आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर हम अपनी निष्ठा, पूरी सच्चाई, ईमानदारी, देश प्रेम के साथ-साथ अपने संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता एवं संविधान की गरिमा को बनाए रखने एवं मौलिक अधिकार के साथ-साथ मौलिक कर्तव्यों को अक्षुण्ण बनाये रखने की प्रतिबद्धता का संकल्प लेते हैं। आज हम अपने देश के संविधान निर्माताओं के प्रति श्रद्धा निवेदित करते हैं। हम सबका दायित्व है कि संविधान के प्रति पूर्ण निष्ठा और प्रतिबद्धता रखते हुए देश और मानवता के प्रति अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करें। इस पावन अवसर पर आज मैं सभी साहिबगंज जिलावासियों की ओर से अमर शहीद सिद्धो-कान्हू चाँद-भैरव एवं फुलो-झानो तथा अपने राष्ट्रनायकों और स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों का नमन व श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूँ, जिनकी कुर्बानी ने राष्ट्र को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया है।
उन्होंने कहा कि हमारा देश एक लोकतांत्रिक गणतंत्र के रूप में सभी क्षेत्रों में उतरोत्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहकर विश्व पटल पर भी अपना विशिष्ट पहचान कायम कर रहा है। वर्तमान समय में देश एवं राज्य के समक्ष कई चूनौतियाँ है, जिनका सामना हमें सामूहिक सहभागिता एवं सहयोग से करना है। मुख्यतः समाज से गरीबी, अशिक्षा एवं विभिन्न कुरूतियों को समाप्त करने के लिए हमसबों को सतत् प्रयत्नशील रहना है। वर्तमान में जिला अन्तर्गत दो महत्वपूर्ण परियोजना यथा-साहेबगंज- मनिहारी गंगा नदी सड़क पुल निर्माण एवं मिर्जाचौकी से फरक्का तक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग NH-80 फोर लेन सड़क निर्माण योजना में तेजी से कार्य चल रहा है। दोनों योजना पूर्ण होने पर जिला का बिहार-बंगाल एवं पूर्वोत्तर भारत से आवागमन सुविधाजनक होने के साथ-साथ समय एवं धन की बचत होगी।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि जिला में केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न विकास व कल्याणकारी योजनाओं का कार्यान्वयन भी कराया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने योजनाओं की उपलब्धि भी जिले वासियों की समक्ष रखी उपलब्धि जो इस प्रकार है ग्रामीण विकास से संबंधित मनरेगा योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, निलाम्बर पीतांबर जल समृद्धि योजना, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, बाबा साहेब भीमराव अम्बेदकर आवास योजना एवं अबुआ आवास योजना का लाभ लक्षित वर्ग के लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग से जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री टी०बी० मुक्त भारत अभियान, मुख्यमंत्री कालाजार उन्मूलन योजना, निक्षय पोषण योजना व मुख्यमंत्री गंभीर बिमारी योजनान्तर्गत कुल 14,552 (चौदह हजार पाँच सौ बावन) लाभुकों को लाभान्वित किया गया है।
सदर अस्पताल, साहेबगंज एवं अनुमंडलीय अस्पताल, राजमहल में अल्ट्रासाउण्ड की सुविधा तथा सदर अस्पताल, साहेबगंज में सेन्ट्रल लैब व डाइलेसिस सेवा शुरू कर लक्षित लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त साहेबगंज सदर एवं राजमहल दियारा क्षेत्र में मरीजों को उचित स्वास्थ्य सुविधा देने हेतु 02 बोट एम्बुलेंस तथा बरहेट एवं बोरियो के सुदूरवर्ती क्षेत्र के मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ देने हेतु 04 बाईक एम्बुलेंस उपलब्ध कराया गया है। आपदा प्रबंधन से पानी में डूबने के 16, सड़क दुर्घटना के 22, सर्पदंश के 01. वज्रपात के 23 (10 मानव एवं 13 पशु) मामले में मृतक के आश्रित को अनुग्रह अनुदान राशि कुल 1,33,90,000 (एक करोड़ तैंतीस लाख नब्बे हजार) का भुगतान किया गया है।
कल्याण विभाग अन्तर्गत प्री मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में अद्यत्न 1,05,859 (एक लाख पाँच हजार आठ सौ उनसठ छात्र-छात्राओं को DBT के माध्यम से 23,56,86,000 (तेईस करोड़ छप्पन लाख छियासी हजार) रू० का भुगतान किया गया है। कुल 30,514 (तीस लाख पाँच सौ चौदह) छात्र/छात्राओं को साईकिल वितरण व विभिन्न कोटि के 18 लाभुकों को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना से लाभान्वित किया गया है। इसके अतिरिक्त बिरसा आवास एवं धुमकुड़िया हाऊस का लाभ लक्षित वर्ग के लोगों को उपलब्ध कराने तथा जाहेरस्थान एवं कब्रिस्तान की घेराबंदी का कार्य कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत विभिन्न वर्गों के कुल 54 लाभार्थियों के बीच 2,27,07,000 (दो करोड़ सताईस लाख सात हजार) लाख रू0 की परिसम्पत्ति वितरण किया गया है।
समाजिक सुरक्षा योजनान्तर्गत विभिन्न पेंशन योजनाओं, यथा-इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्वावस्था पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना व दिव्यांग पेंशन योजना अन्तर्गत कुल 46.629 निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना, आदिम जनजाति पेंशन योजना, HIV/AIDS पीड़ित (छियालीस हजार छः सौ उन्तीस) लोग तथा मुख्यमंत्री राज्य विद्वावस्था पेंशन योजना, व्यक्ति सहायतार्थ पेंशन एवं स्वामी विवेकानन्द निःशक्त स्वावलम्बन प्रोत्साहन पेंशन पेंशन का लाभ DBT द्वारा नियमित रूप से दिया जा रहा है। योजनान्तर्गत कुल 90,536 (नब्बे हजार पाँच सौ छत्तीस) लोगों को एक हजार रू० मासिक समग्र शिक्षा अभियान अन्तर्गत जिला में विभिन्न विषयों के कुल 71 टी०जी०टी० शिक्षक एवं 09 प्रयोगशाला सहायक की नियुक्ति की गयी है। वर्ग 1 से 8 तक के छात्र/ छात्राओं व वर्ग 9 से 10 तक की छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, सभी छात्र / छात्राओं को स्कूल बैग, कक्षा 1 से 8 में अध्ययनरत छात्र / छात्राओं को पोशाक राशि का वितरण किया गया है। सभी 1,313 प्रारंभिक विद्यालयों में मध्याह्न भोजन का संचालन सुचारू रूप से किया जा रहा है, जिससे 1,63,649 (एक लाख तीरसठ हजार छः सौ उन्चास) छात्र/छात्राएँ लाभान्वित हो रहे हैं। जिले के 04 विद्यालयों में वर्ष 2023-24 से CBSE पैर्टन पर कक्षाओं का संचालन एवं 89 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास संचालित किये जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त 110 विद्यालयों में आई०सी०टी० लैब स्थापित किये गये हैं। समाज कल्याण विभाग द्वारा जिला में संचालित 1,688 आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से बच्चों, गर्भवती महिलाओं व धात्री माताओं को लाभान्वित कराया जा रहा है। सावित्रीबाई फूले–किशोरी समृद्धि योजना में अद्यतन 21,399 बालिकाओ, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 477 कन्याओं को तथा प्रधानमंत्री मातृ बन्दना योजना में 2,106 लाभुकों को लाभान्वित किया गया है। इसके अतिरिक्त इस जिले में OLD AGE HOME, सखी वन स्टॉप सेन्टर, स्वधारगृह एवं स्पैस्टिक व नेत्रहीन विद्यालय का भी संचालन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि खाद्य आपूर्ति विभाग अन्तर्गत जिला में अंतोदय अन्न योजना के 40,169 (चालीस हजार एक सौ उन्हत्तर) परिवार, लाल कार्ड योजना के 1,67,763 (एक लाख सरसठ हजार सात सौ तिरेसठ ) परिवार, पी०वी०टी०जी० डाकिया योजना के 12,960 (बारह हजार नौ सौ साठ) परिवार एवं झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के 82081 सदस्यों को नियमित रूप से निःशुल्क खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है । पेट्रोल सब्सिडी योजना के 3,940 दो पहिया वाहन लाभुक तथा सोना सोबरन धोती-साड़ी, लुंगी योजना अन्तर्गत 1,15,169 (एक लाख पन्द्रह हजार एक सौ उन्हत्तर) धोती, 1,94,661 (एक लाख चौरानवे हजार छः सौ एकसठ साड़ी एवं 78,855 (अठत्तर हजार आठ सौ पचपन्न) लुंगी से विभिन्न कार्डधारी सदस्यों को लाभान्वित किया गया है। चना दाल वितरण योजनान्तर्गत PHH / AAY / GREEN आच्छादित प्रति परिवारों के बीच 01 कि0ग्रा0 चना दाल का वितरण जनवरी, 2024 से प्रारम्भ कर दिया गया है।
नगर परिषद द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अन्तर्गत भूमिहीनों एवं जिनका पक्का मकान नहीं है, वैसे 154 लाभुकों के लिए आवास का निर्माण कार्य चल रहा है। कृषि/सहकारिता विभाग- जिले में रबी फसल अन्तर्गत गेहूँ 96%, मक्का २०५ दलहन 74% व तेलहन 76% का आच्छादन हुआ है। बीज विनिमय एवं वितरण योजना अन्तर्गत 50% अनुदान पर 1000 Q1. गेहूँ बीज एवं 15 Q1. सरसों बीज तथा विरसा फसल विस्तार योजनान्तर्गत शत्-प्रतिशत अनुदान पर 735 Qr. गेहूँ बीज, 54 Q1. सरसों बीज एवं 100 Q1. मक्का बीज कृषकों के बीच वितरण किया गया है।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (तेलहन व दलहन) अन्तर्गत 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज, PM/INM एवं कृषि यंत्रों का वितरण कृषकों के बीच किया गया है। साथ ही आत्मा स्कीम योजना एवं एग्री स्मार्ट ग्राम योजनान्तर्गत जिले के किसानों को कृषि के विभिन्न आयामों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। झारखंड कृषि ऋण माफी योजना अन्तर्गत 1,795 कृषकों के बीच 13,83,85,000 (तेरह करोड़ तेरासी लाख पच्चासी हजार) रू० का वितरण किया गया है। इसके अतिरिक्त किसानों के बीच 64 मे0 टन से अधिक रसायनिक उर्वरक वितरण किया गया है। इस माह से 02 लैम्पसों के द्वारा जन औषधि केन्द्र खोलने की तैयारी की जा रही हैं पशुपालन व गव्य विभाग द्वारा बकरा विकास योजना, सुकर विकास योजना, यैक्यार्ड लेयर कुक्कुट पालन योजना, ब्रायलर कुक्कुट पालन योजना, बत्तख पूजा वितरण योजना, जोड़ा बैल वितरण योजना, दो दुधारू गाय योजना, कामधेनु डेयरी फार्मिंग योजना, प्रगतिशील डेयरी कृषकों की सहायता योजना व चैफ कटर योजनान्तर्गत कुल 4,557 लाभान्वितों को 11,96,08,523 (ग्यारह करोड़ छियानवे लाख आठ हजार पाँच सौ तेईस) रू० का लाभ दिया गया है। भूमि संरक्षण द्वारा बंजर भूमि / राईस फेलो विकास योजना में 115 तालाबों का जीर्णोद्धार तथा 232 परकोलेशन टैंक व डीप बोरिंग निर्माण योजना पूर्ण किया गया है। इसके अतिरिक्त 165 कृषकों को पम्पसेट तथा 35 कृषक समूहों को मिनी ट्रेक्टर/पावर टीलर / रोटावेटर व अन्य कृषि यंत्र दिया गया है।
पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल विभाग द्वारा सौर ऊर्जा आधारित मुख्यमंत्री जनजल (ST/ST) योजना, पी०मी०टी०जी० जलापूर्ति योजना, आकांक्षी योजना, SVS योजना, Retrofiting योजना के अन्तर्गत विभिन्न ग्रामों में कुल 587 योजना चालू किया गया है। शेष योजना का कार्य प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त सम्पूर्ण बोरियो एवं तालझारी ग्रामीण जलापूर्ति योजना, मंडरो ग्रामीण जलापूर्ति योजना, बरहेट बाजार ग्रामीण जलापूर्ति योजना व जिले के 231 विभिन्न ग्रामों में Cluster wise SVS ग्रामीण जलापूर्ति योजना का कार्य प्रगति पर है।
स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत NoLB के तहत् 31,387 शौचालय निर्माण, ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन हेतु 2,628 सोक पिट व 470 कम्पोस्ट पिट का निर्माण तथा 05 सामुदायिक गोबर गैस प्लांट का अधिष्ठापन कार्य पूर्ण किया गया है। उद्योग विभाग द्वारा PMEGP योजना अन्तर्गत वर्त्तमान वित्तीय वर्ष में 154 योग्य लाभुकों को लाभान्वित किया गया है। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत् परम्परागत शिल्पी / कुशल कारीगरों को चिन्हत कर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
विद्युत आपूर्ति प्रमंडल अन्तर्गत 33 के०वी० लाईन का विस्तार 68 कि०मी०, 11 कॅ०वी० लाईन का विस्तार 208 मि०मी० एल०टी० लाईन में AB Cable विस्तार 105 किलोमीटर तक किया गया है। Saubhagya Scheme के अन्तर्गत 23,897 नया विद्युत कनेक्शन व विभागीय स्तर पर लगभग 23,000 मीटर बदले गये हैं। विभिन्न योजनान्तर्गत 808 गाँव का विद्युतीकरण किया गया है। इसके अतिरिक्त 11 के0वी0 के 20 कि०मी० जर्जर तार व 35 कि०मी० एल०टी० जर्जर तार बदलने का कार्य किया गया है। 100 यूनिट निःशुल्क बिजली योजना से प्रतिमाह जिले के लगभग 55,664 ( पचपन्न हजार छः सौ चौसठ) उपभोक्ता को लाभ मिल रहा है। जिले के 1,592 उपभोक्ताओं का कुल 73.72 लाख रू0 सूद की राशि माफ किया गया है। पथ प्रमंडल द्वारा (1) सुभाष चौक से स्टेडियम होते हुए एल०सी० रोड तक. (2) समाहरणालय से पंचगढ़ होते हुए काटरगंज पथ तक, (3) पूर्वी रेलवे फाटक से संत जेवीयर्स स्कूल व गंगा घाट होते हुए ग्रीन होटल तक एवं (4) पोखरिया (एन0एच0-80) से टाउन हॉल होते हुए टमटम स्टैंड तक, कुल 14 कि०मी० में पथ का निर्माण कार्य चल रहा है, जिससे नगरवासियों को आवागवन में काफी सुविधा होगी। इस अवसर पर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त रामनिवास यादव ने जिले वासियों से आग्रह किया कि आईए, गणतंत्र दिवस के गौरवपूर्ण अवसर पर हम लोग अपने जिले के सम्पूर्ण विकास और जन-जन तक खुशहाली पहुँचाने में जिला प्रशासन के साथ आवश्यक सहयोग करने का संकल्प लें।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर वर्ष 2023 24 में उल्लेखनीय कार्य सराहनीय योगदान करने वाले पदाधिकारी कमी गनमैन व्यक्तियों को उपयुक्त द्वारा पुरस्कृत भी किया गया मैट्रिक इंटर में सर्वोच्च स्थान पाने वाले परीक्षार्थियों में मैट्रिक परीक्षा 2023 में ऋषभ राज द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले अमन राज तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मोहम्मद आसिफ, इंटर की परीक्षा में विज्ञान संकाय के मोहम्मद आसिफ अली, को प्रथम स्थान प्राप्त करने की उपलक्ष में। वहीं द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए मोहम्मद आसिफ मंसूरी तथा मोहम्मद गुलाम यजदानी तथा ममता कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। जबकि वाणिज्य संकाय के सुमित मिश्रा मयंक बापू रौनक कुमार चौधरी तथा इंटर की परीक्षा कला संकाय में निखिल कुमार गुप्ता, सनी कुमार महाल्दार वफीदा खातून एवं लता बनर्जी को सम्मानित किया गया। जबकि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक एवं कर्मी में राजीव कुमार सहायक शिक्षक, अनमोल झा सहायक शिक्षक, समाहरणालय संवर्ग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नंदलाल कुमार, प्रशासनिक पदाधिकारी के रूप में सामान्य शाखा एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सविता सिंह को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया। समाज कल्याण विभाग से जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता, बाल विकास परियोजना अंतर्गत जुली कुमारी महिला पर्यवेक्षक का एवं विधि व्यवस्था के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र दुबे जगन्नाथ पान, चंदन कुमार सिंह अशोक कुमार एवं प्रभात कुमार को सम्मानित किया गया। वहीं चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु मोहन मुर्मू मुकेश कुमार, खेल के क्षेत्र में सोनी स्वीटी मुर्मू, अनुमंडल साहिबगंज अंतर्गत कंप्यूटर ऑपरेटर उज्जवल कुमार को भी उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया। इसमें झारखंड आंदोलनकारी को भी उपायुक्त द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर झांकी प्रस्तुति के लिए जिला जन संपर्क विभाग को प्रथम पुरस्कार, दिया गया जिसमें जनसंपर्क विभाग द्वारा झांकी के माध्यम से सर्वजन पेंशन योजना की जानकारी दी गई। वहीं नुक्कड़ नाटक की टीम द्वारा झांकी में नाटक भी प्रस्तुत किया गया। जिला परियोजना को द्वितीय एवं सड़क सुरक्षा से लोगों को जागरूक करने हेतु निकाली गई झांकी के लिए जिला परिवहन विभाग को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा प्रभात फेरी के लिए विद्यालय के बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त रामनिवास यादव ने मुख्य आयोजन स्थल के पश्चात समाहरणालय में झंडोतोलन किया। जबकि उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ने विकास भवन में ध्वजारोहण किया। आज देश के 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी ने अपने-अपने कार्यायलयों तथा प्रखंड एवं अंचल स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी ने अपने-अपने कार्यालय में, शिक्षकों ने अपने-अपने विद्यालय में तिरंगा फहराया।
इस अवसर पर उपायुक्त के अलावे पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी,उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार,अनुमंडल पदाधिकारी सदर रवि जैन, अपर समाहर्ता विनय मिश्र, जिले के तमाम बढ़िया पदाधिकारी विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता पुलिस के पदाधिकारी सभी विभागों के कर्मी, एवं अन्य उपस्थित थे.