गोपाल शर्मा
झारखण्ड/ साहेबगंज
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर रांची स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, मोराबादी में खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, झारखंड सरकार के तत्वावधान में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेल महोत्सव (एथलेटिक्स) का भव्य आयोजन किया गया। 29 से 31 अगस्त तक आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले की 11 सदस्यीय एथलेटिक्स टीम ने सक्रिय भागीदारी की।
कार्यक्रम का शुभारंभ खेल मंत्री श्री सुंदिव्य कुमार सोनू ने किया। इस अवसर पर खेल सचिव श्री मनोज कुमार, खेल निदेशक श्री शेखर जमुआर सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया और बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।

जिले से प्रतिभागी खिलाड़ी एमानुएल किस्कू – 100 मीटर दौड़, परमा हांसदा – 200 मीटर दौड़, आश्विन नागद्वार – 400 मीटर दौड़, पिंटू कुम्हार – 800 मीटर दौड़, संतोष मुर्मू – लंबी कूद, जमादार केरई – ऊंची कूद, चंदन रजवार – त्रिकूद, गौतम महतो, कृष्णा कुमार, शामू मरांडी – 4×100 मीटर रिले दौड़, टीम का नेतृत्व कोच योगेश यादव ने किया।
खेल भावना को मिली नई उड़ान
राज्य स्तरीय इस खेल आयोजन ने न केवल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया, बल्कि उन्हें राज्य स्तर पर प्रतिस्पर्धा और अनुभव हासिल करने का भी मौका दिया। खिलाड़ियों में जोश और उमंग देखने लायक रहा।
उपस्थित अधिकारियों ने विश्वास जताया कि इस प्रकार के राज्य स्तरीय आयोजन से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है और वे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले और राज्य का नाम रोशन करने में सक्षम होंगे।