गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में 21 अक्टूबर 1959 को चीनी सेना के हमले के दौरान सीआरपीएफ के पुलिस उपाधीक्षक करम सिंह अपने 20 साथियों के साथ बहादुरी पूर्वक लड़ते हुए शहीद हो गए थे। उनकी वीरता के सम्मान में हर वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है, ताकि देश की सुरक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले जवानों के प्रति कृतज्ञता और सम्मान अभिव्यक्त किया जा सके।

इसी क्रम में आज पुलिस केंद्र, साहिबगंज स्थित शहीद स्मारक स्थल पर पुलिस स्मृति दिवस समारोह आयोजित किया गया, जिसमें पिछले एक वर्ष के दौरान शहीद हुए पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। समारोह में सशस्त्र बलों द्वारा शोक सलामी दी गई तथा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया।

देश के 191 जांबाज़ों ने दी शहादत
01 सितंबर 2024 से 31 अगस्त 2025 के बीच देशभर में अपने कर्तव्य का पालन करते हुए कुल 191 पुलिसकर्मी एवं अर्द्धसैनिक बलों के जवान शहीद हुए। इन शहीदों में विभिन्न राज्य एवं सुरक्षा बलों के अधिकारी-कर्मी शामिल हैं।
झारखंड से इस अवधि में आरक्षी सुनील धान ने देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति दी। कार्यक्रम में उनके योगदान को भी विशेष रूप से नमन किया गया।
राज्यवार शहादत के प्रमुख आंकड़े
आंध्र प्रदेश (05), बिहार (08), छत्तीसगढ़ (16), कर्नाटक (08), मध्य प्रदेश (11), पश्चिम बंगाल (12), जम्मू-कश्मीर (14), दिल्ली (08), राजस्थान (07), तमिलनाडु (06), उत्तराखंड (04), महाराष्ट्र (01), झारखंड (01) सहित अन्य राज्य एवं बल – बीएसएफ (23), सीआरपीएफ (09), आईटीबीपी (05), सीआईएसएफ (06), एसएसबी (06), आरपीएफ (09) आदि के कर्मियों ने भी सर्वोच्च बलिदान दिया।
साहिबगंज में श्रद्धांजलि समारोह
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक साहिबगंज, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), अनुसूचित पुलिस पर्चा पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक, परीचारी प्रवर, तथा अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर शहीद जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और उनके बलिदान को सदैव स्मरण रखने का संकल्प लिया।

पुलिस अधीक्षक ने कहा —
“शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उनके साहस, कर्तव्यनिष्ठा और देशभक्ति से हमें सदैव प्रेरणा मिलती रहेगी। पुलिस बल हर नागरिक की सुरक्षा के लिए समर्पित है और रहेगी।”
देश का सिर गर्व से ऊँचा करने वाला दिन
पुलिस स्मृति दिवस उन अमर वीरों को स्मरण करने का दिन है, जिनकी वजह से देश आज सुरक्षित है। यह दिवस देश की जनता और पुलिस बल के बीच विश्वास, सम्मान और प्रेरणा को और मजबूत करता है।

