गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
समाहरणालय सभागार में शनिवार को उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में आत्मा शासकीय निकाय एवं जिला खाद्य सुरक्षा कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कृषि एवं पोषण से संबंधित विभिन्न केंद्र प्रायोजित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ आगामी वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई।

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत कृषि प्रसार कार्यक्रम एवं खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन में हुए कार्यों का सटीक अनुपालन प्रतिवेदन तैयार कर प्रस्तुत करें, ताकि योजनाओं का मूल्यांकन पारदर्शी तरीके से हो सके। साथ ही उन्होंने वित्तीय वर्ष 2025-26 में क्रियान्वित होने वाले कार्यक्रमों की पूर्व-रूपरेखा समयबद्ध तरीके से तैयार करने का निर्देश भी दिया।
उपायुक्त ने परियोजना निदेशक, आत्मा मृत्युंजय कुमार को आवश्यक निर्देश जारी करते हुए कहा कि कृषि व पोषण संबंधी योजनाओं का लाभ लक्षित किसानों और लाभुक समूहों तक समय पर पहुँचे, इसके लिए मैदानी निगरानी और नियमित समीक्षा बैठकों को प्राथमिकता दी जाए।
बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं किसान प्रतिनिधियों ने भी अपने सुझाव रखे। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में एफपीओ, एनजीओ और वैज्ञानिक समुदाय की भागीदारी और मजबूत की जाएगी, ताकि ज़िले में सतत कृषि, पशुपालन और मत्स्य क्षेत्र में सकारात्मक परिणाम हासिल किए जा सकें।
बैठक में जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक, जनप्रतिनिधि, किसान प्रतिनिधि सहित विभिन्न एफपीओ एवं एनजीओ के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
आत्मा शासकीय निकाय एवं जिला खाद्य सुरक्षा कार्यकारिणी समिति की बैठक संपन्न, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर

