आतंकी हमले में वैशाली जिले के इंजीनियर फहीमुन्नासिर की मौत,अबाबकरपुर गांव में पसरा मातम
भीगी आंखो से बूढ़ी मां,बीवी,बच्चे,गांव वाले कर रहे शव आने का इंतजार
वैशाली जिले के चेहराकलां प्रखंड क्षेत्र के मशहूर गांव अबाबकरपुर बाशिंदा इंजीनियर मोहम्मद फहीमुन्नासिर बीते दिन कश्मीर में हुए आतंकी हमले में मारे गए।इनके शहीद होने की खबर मिलते ही पूरा गांव मातमी हो गया।शहीद इंजीनियर मोहम्मद फहीमुन्नासिर जम्मू-कश्मीर के गांदर बल में बन रहे जेड – मोढ टनल के निर्माण कार्य में मोहम्मद हनीफ ताहीर एंड संस कंपनी में बतौर सेफ्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत थे।जहां आतंकियों ने इन काम करने वाले मजदूरों पर हमला कर दिया।जिसमें बिहार के तीन लोग मारे गए।मोहम्मद फहीमुन्नासिर जम्मू-कश्मीर में बीते दस बारह साल से रह कर काम कर रहे थे।इनके परिवार में दो बेटे,एक बेटी और बीवी हैं जो रांची में रहते हैं।जबकि अबाबकरपुर गांव स्थित घर पर मातम पसरा है।इनके एक बड़े भाई हैं जो दिल्ली में रहते हैं।जिनके साथ इनकी बूढ़ी मां भी रहती हैं।इस दिल दहलाने वाली खबर ने अबाबकरपुर गांव समेत पूरे परिवार को झकझोर दिया है।इंजीनियर मोहम्मद फहीमुन्नासिर के वालिद वहीदुन्नासिर उर्फ दुलारे बाबू बहुत ही मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी थे।इनके परिवार में दो बेटे,दो बेटी और बीवी हैं।जबकि दुलारे बाबू दुनिया से जा चुके हैं।अब इनके एक बेटे को आतंकियों ने अपना निशाना बनाकर मौत की नींद सुला दी।अबाबकरपुर गांव में वैशाली जिले का बहुत ही पुराना और मशहूर मदरसा अहमदिया है।इस गांव में इल्म का हमेशा से चराग रौशन है।जिसकी रौशनी पूरे दुनिया भर में फैली है।इसी गांव के एक रौशन चराग थे इंजीनियर मोहम्मद फहीमुन्नासिर।जो अब इस दुनिया में नहीं रहे।इनके दोस्त मोहम्मद फिरोज कुरैशी,हाफिज मोहम्मद नूर आलम,सैयद शम्स,मोहम्मद कामरान,मोहम्मद इम्तियाज अहमद जन्दाहा,वैशाली जिले के मशहूर पत्रकार मोहम्मद शाहनवाज अता आदि ने गहरे सदमे का इजहार किया है।सूत्र बताते हैं कि इनका जनाजा मंगल को दिन में अबाबकरपुर पहुंचेगा।खबर भेजने तक वक्त का पता नहीं चल सका।वहीं बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर दुख व्यक्त कर इनके परिवार को दो लाख रुपए देने की घोषणा की है।जबकि प्रधान मंत्री,गृह मंत्री,जम्मू-कश्मीर के मुख्य मंत्री ने भी इस घटना पर गहरे सदमे का इजहार किया है और आतंकी कार्रवाई की निंदा की है।
आपकी खिदमत में मोहम्मद शाहनवाज अता 9934256518