विद्यार्थियों को आग से बचाव एवं सुरक्षा उपायों की मिली व्यवहारिक जानकारी
गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
सेंट जेवियर्स स्कूल, कोटालपोखर में बुधवार को अग्निशमन विभाग राजमहल की ओर से एक विशेष अग्निशमन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अग्निशमन अधिकारी श्री एस. के. चौहान, अग्निशामक श्री अविनाश कुमार सिंह तथा विद्यालय के प्राचार्य फादर डॉ. स्टीफन राज विशेष रूप से उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों को आग लगने की स्थिति में किए जाने वाले बचाव उपायों की विस्तृत जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने बताया कि आग लगने की घटना में घबराना नहीं चाहिए, बल्कि सावधानीपूर्वक सही तकनीक अपनाकर स्वयं और दूसरों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने यह भी चेताया कि “छोटी-सी लापरवाही भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है, इसलिए हमेशा सतर्कता जरूरी है।”
अग्निशमन टीम ने विद्यार्थियों को अग्निशमन यंत्र (फायर एक्सटिंग्विशर), बाल्टी में पानी, रेत तथा गीले कपड़े का प्रयोग कर आग बुझाने के व्यावहारिक तरीके सिखाए। इस दौरान बच्चों ने स्वयं भी अभ्यास कर विभिन्न तकनीकों का अनुभव लिया।
विद्यालय के प्राचार्य फादर डॉ. स्टीफन राज ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि—
“अग्निशमन प्रशिक्षण केवल जानकारी का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह जीवन रक्षा का महत्वपूर्ण साधन है। बच्चों को इस तरह के कार्यक्रम से न केवल सतर्कता की सीख मिलती है, बल्कि संकट की घड़ी में सही निर्णय लेने का साहस भी।”
विद्यालय परिसर में आयोजित यह कार्यक्रम अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायी सिद्ध हुआ। विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने इसे अपने जीवन का उपयोगी अनुभव बताते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण समय-समय पर होते रहने चाहिए।
