गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज
गंगा नदी के गदाई दियारा क्षेत्र में रविवार को एक मगरमच्छ के देखे जाने से स्थानीय लोगों में उत्सुकता और हल्की चिंता का माहौल है। इस संबंध में वन प्रमंडल साहिबगंज ने आम जनता से अपील की है कि वे घबराएँ नहीं, बल्कि सावधानी बरतें और विभाग द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों का पालन करें।

वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि मगरमच्छ स्वभाव से आक्रामक नहीं होते और वे प्रायः मछलियों को ही अपना भोजन बनाते हैं। हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से नदी किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहना आवश्यक है। विभाग ने कहा है कि लोग मगरमच्छ से उचित दूरी बनाए रखें, बच्चों और पालतू जानवरों को नदी किनारे न जाने दें तथा किसी भी परिस्थिति में पानी में न उतरें।
साथ ही, वन विभाग ने यह भी चेतावनी दी है कि लोग मगरमच्छ को किसी भी प्रकार का भोजन न दें और न ही उसे उकसाने अथवा परेशान करने का प्रयास करें। यदि किसी को मगरमच्छ दिखाई दे तो तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दें। इसके लिए नागरिक +91 70613 91175 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गंगा नदी में मगरमच्छ का पाया जाना नदी के पारिस्थितिकी तंत्र के लिए सकारात्मक संकेत है। मगरमच्छ जलजीव संतुलन बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विभाग ने आम जनता से आग्रह किया है कि वे इस जैव विविधता को सुरक्षित रखने में सहयोग दें और साथ ही अपनी तथा अपने परिजनों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखें।
