
भूली: भूली डी ब्लॉक सेक्टर 10 ए 58 निवासी अशोक बाउरी के साथ दो लोगों ने झांसा देकर एटीएम बदल कर=73900 रुपया की ठगी कर ली। अशोक बाउरी बीसीसीएल के एरिया 6 के कुसुंडा कोलियरी में इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर के पद पर कार्य करते हैं। भुक्तभोगी अशोक बाउरी ने बताया कि सुबह करीब सात बजे मटकुरिया के एसबीआई बैंक के एटीएम से कुछ पैसा निकाल कर बाहर आया।
तभी पीछे से एक युवक आकर बोला कि आप कैंसिल नहीं किए हैं जिसके कारण मेरा पैसा नहीं निकल रहा है। एक बार आप अपना एटीएम से कैंसल कर दीजिए। वे लोग दो की संख्या में थे। मुझसे कार्ड डलवाया और पिन भी। उसके बाद मैं जैसे ही बाहर आया थोड़े देर में मेरे अकाउंट से पैसा कटने का मैसेज आने लगा। दोनों युवक ने मेरा एटीएम कार्ड बदल दिया था।
मेरे खाते से पांच बार में 73900 रुपया निकल गया। जिसके बाद मैं अपना कार्ड बंद करवाया और ऑनलाइन शिकायत भी की। भुक्तभोगी ने बताया कि साइबर थाना में दो लाख से कम की शिकायत नहीं लिया जाता है।