गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
आगामी गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर जिले में तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इसी क्रम में मंगलवार को मुख्य समारोह स्थल सिद्धो-कान्हो स्टेडियम में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया। रिहर्सल का निरीक्षण उपायुक्त हेमंत सती एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने परेड में शामिल पुलिस जवानों, चौकीदारों एवं एनसीसी कैडेट्स की टुकड़ियों द्वारा किए गए अंतिम पूर्वाभ्यास को देखा। परेड में शामिल सभी टुकड़ियों ने अनुशासन और समन्वय के साथ अभ्यास किया, जिसका नेतृत्व सार्जेंट मेजर एवं सार्जेंट द्वारा किया गया। उपायुक्त ने तिरंगे को सलामी दी तथा जवानों की हौसला-अफजाई करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
परेड के पूर्वाभ्यास से पूर्व उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने सिद्धो-कान्हो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके उपरांत उपायुक्त द्वारा ध्वजारोहण का भी पूर्वाभ्यास किया गया। मौके पर स्कूली छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान का अभ्यास प्रस्तुत किया गया, जिससे पूरे वातावरण में देशभक्ति का भाव देखने को मिला।

इस अवसर पर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने मुख्य समारोह स्थल पर पंडाल निर्माण, अतिथियों एवं आमजनों के बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को समय पर सभी तैयारियां पूर्ण करने एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
प्रशासन द्वारा जानकारी दी गई कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन 25 जनवरी की संध्या 6:00 बजे से पंडित दीनदयाल उपाध्याय (टाउन हॉल), साहिबगंज में किया जाएगा, जिसमें जिले के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के अलावा अपर समाहर्ता गौतम भगत, परियोजना निदेशक आईटीडीए संजय कुमार दास, जिले के वरीय पदाधिकारीगण एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

