गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
नगर में आज बड़ी काली महारानी की विसर्जन शोभा यात्रा अद्भुत आस्था और परंपरा के साथ निकाली गई। 32 कहारों के कंधे पर सुसज्जित डोली में विराजमान बड़ी काली महारानी जब मुख्य मार्ग से गुज़रीं, तो माहौल “जय काली माँ” के जयघोष से गूंज उठा। महिलाओं, पुरुषों और युवाओं सहित हजारों श्रद्धालु अंतिम दर्शन के लिए सड़कों पर उमड़ पड़े। शहर में जगह-जगह माता के दर्शन हेतु भव्य तोरणद्वार, पुष्पवर्षा और स्वागत श्रृंखलाएँ देखने को मिलीं।

शोभायात्रा के दौरान शहर में रहा उत्सव जैसा माहौल
विसर्जन जुलूस में भक्तों की भारी भागीदारी रही। ढोल-नगाड़ों, पारंपरिक वाद्ययंत्रों, नृत्य दलों के साथ शोभा यात्रा पूरे मार्ग में आकर्षण का केंद्र बनी रही। कई श्रद्धालु डोल यात्रा के आगे पैदल, तो कुछ जनसमूह भक्ति गीतों पर झूमते हुए माता की डोली के साथ आगे बढ़ते रहे।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, पूरा शहर CCTV और ड्रोन की निगरानी में
विसर्जन यात्रा को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने अभूतपूर्व सुरक्षा प्रबंध किए। संवेदनशील स्थलों सहित पूरे रूट पर पुलिस बल, दंडाधिकारी और मोबाइल पेट्रोलिंग टीमें तैनात रहीं।
संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती
ड्रोन कैमरे, CCTV और गुप्त कैमरों से निगरानी
गली-मोहल्लों में लगातार फ्लैग मार्च और गश्त
मुख्य मार्गों पर अस्थायी पुलिस कैंप स्थापित
पुलिस अधिकारियों द्वारा रूट पर लगातार मॉनिटरिंग की जाती रही, वहीं कंट्रोल रूम से हर गतिविधि पर रियल-टाइम नजर रखी गई।
रात तक चलने की संभावना, प्रशासन सतर्क
अनुमान है कि शोभायात्रा देर रात तक चलेगी, जिसके मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किए गए हैं। प्रशासन ने नागरिकों से शांति और सहयोग बनाए रखने की अपील की है।
श्रद्धा, उत्साह और भक्ति के साथ होगा विसर्जन
विसर्जन स्थल पर भी अग्निशमन दल, गोताखोर, चिकित्सा टीम और नगर परिषद कर्मियों की तैनाती की गई है। भक्तों की भीड़ को देखते हुए बैरिकेडिंग और मार्ग निर्देशन की विशेष व्यवस्था की गई है। देर रात बड़ी काली महारानी का विधि-विधान से विसर्जन किया जाएगा।

