गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
विगत 22 दिनों से श्रीकुंड स्थित मिल्लत हाई स्कूल मैदान में चल रहे “गुमानी प्रीमियर लीग सीजन 6” का समापन रविवार को फाइनल मैच के साथ हुआ। फाइनल मुकाबला दक्षिणी सरफराजगंज और बड़ा सोनाकड़ पंचायत टीम के बीच हुआ । जिसमें मैदान में टॉस जीतकर सरफराजगंज के टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में सात विकेट खोकर 240 रन बनाया । इसके बाद दुसरी पारी में 240 रन का पीछा करने उतरे बड़ा सोनाकड़ टीम15.3 ओवर में 159 रन पर ही ऑल आउट हो गए। इस तरह 45 रन से दक्षिण सरफराजगंज बड़ा सोनाकड़ टीम को हराकर टूर्नामेंट का फाइनल विजेता टीम बन गया।
विजेता टीम सरफराजगंज को पूर्व विधायक सह आजसू केंद्रीय उपाध्यक्ष अकील अख्तर, गुमानी प्रीमियर लीग के चैयरमेन सह आजसू युवा नेता अफीफ अमसल ने ट्राफी और टीवीएस अपाचे आरटीआर मोटरसाइकिल देकर सम्मानित किया गया। वहीं उपविजेता टीम सोनाकड़ को ट्राफी एवं बजाज पल्सर मोटरसाइकिल से सम्मानित किया गया। 24 टीमों के बीच खेले गए इस टूर्नामेंट का सेमीफाइनल का रनर टीम कोटालपोखर और बटाईल रही, जिन्हे रेफ्रिजरेटर से सम्मानित किया गया। इस टूर्नामेंट का मैन ऑफ द सीरीज सरफराजगंज के बाला और मैन ऑफ द मैच चिल्ली रहे । इस मौके पर अकील अख्तर ने कहा कि जिसने भी कोशिश किया उसने सफलता हासिल किया है। खेल के साथ साथ शिक्षा बहुत जरूरी है। इसलिए खेल के साथ पढ़ाई जरूरी है। शिक्षा और खेल से आप अपनी पहचान देश में बना सकते हैं। वहीं अजय हेम्ब्रम ने कहा कि खेल से ही खिलाड़ियों की पहचान होती है। खेल में किसी तरह की राजनीतिक नहीं होनी चाहिए। लेकिन शिक्षित बेरोजगार युवक को किसी भी सरकार में संविधानिक रूप से अपने हक के लिए लड़ाई लड़ना चाहिए। वहीं खेल आयोजक के चैयरमेन अफीफ अमसल ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा जबतक मेरे शरीर में जान है, तब तक गुमानी जीपीएल चलता रहेगा। मेरे उद्देश्य है कि इस मैदान से एक दो खिलाड़ी देश के लिए खेले। साथ ही उन्होंने टूर्नामेंट के आयोजन टीम, लाइव टीम सहित प्रबंधन से जुड़े सभी सदस्यों के प्रति आभार जताया।
इस मौके पर आजसू केंद्रीय समिति सदस्य अल्फ्रेड सोरेन, मो. मोसब्बर, सरफराज अहमद, प्रखंड अध्यक्ष अंसार अली मिंटू, मुखिया काबिल अहमद, रमजान अली, आलमगीर आलम, रियाज राजा, चीफ मैनेजमेंट इमदादुल हक, फारोग अहसान, बबलू हुसैन, अब्दुल बशीर, आफताब आलम, राजा बाबू, सूरज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।