एक बार फिर झारखंड की सेकुलर हेमंत सोरेन की सरकार में एक मुसलमान की मोब लिंचिंग में जान ले ली गयी है!
मोब लिंचिंग के मामले में अग्रणी राज्य बन चुका झारखंड एक बार फिर 48 वर्षीय शेख ताजुद्दीन की कथित चोरी के शक के नाम मोब लिंचिंग में मौ#त का गवाह बन चुका है।
इस मामले में पुलिस द्वारा अब तक मन्नू यादव, चेला यादव, संजय यादव और गौतम मंडल की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं पुलिस मामले में शामिल अन्य लोगों की भूमिका पर नज़र रखते हुए छापेमारी कर रही है।
आखिर झारखंड में मुसलमानों की मोब लिंचिंग का ये सिलसिला कब थमेगा?