राष्ट्रीय पोषण माह 2025 के तहत पाकुड़ जिले के विभिन्न प्रखंडों में हुआ आयोजन
गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
आठवां राष्ट्रीय पोषण माह 2025 “सही पोषण – देश रोशन” के तहत जिले में जनस्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जिला आयुष समिति, पाकुड़ की ओर से जांच शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में कुल 192 लाभुकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा उन्हें निःशुल्क दवाइयाँ और परामर्श प्रदान किया गया।

यह जांच शिविर लिट्टीपाड़ा प्रखंड के कुटलू एवं गोंडा, महेशपुर प्रखंड के ग्वालपाड़ा तथा पाकुड़ प्रखंड के मंगलापाड़ा में आयोजित किए गए। शिविर में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वास्थ्य संबंधी जांच कराई।
शिविर में उपस्थित चिकित्सक डॉ. मो. अफरोज आलम, डॉ. राजेश यादव, डॉ. प्रेम प्रकाश एवं डॉ. कुलेश कुमार ने बताया कि शिविरों में रक्तचाप, मधुमेह, जोड़ एवं गठिया रोग, बच्चों से संबंधित बीमारियाँ आदि की जांच की गई। साथ ही, लाभुकों को निःशुल्क दवा के साथ स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक परामर्श भी प्रदान किया गया।

चिकित्सकों ने बताया कि ऐसे शिविरों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष चिकित्सा पद्धति के प्रति लोगों की रुचि बढ़ रही है और स्वास्थ्य जागरूकता का दायरा भी विस्तृत हो रहा है।
ग्रामीणों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इन जांच शिविरों से स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच आमजन तक और अधिक आसान हुई है। इससे लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग हो रहे हैं तथा रोगों की रोकथाम के लिए समय पर जांच करवाने के महत्व को समझ रहे हैं।
आयुष विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों में इसी प्रकार के स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे ताकि “सही पोषण – देश रोशन” का संदेश जन-जन तक पहुंचे।