मैं प्रताप सिंह आदरणीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी, आदरणीय मंत्री मिथलेश ठाकुर जी एवं JMM के कार्य एवं झारखण्डी सोंच से प्रभावित होकर झारखंड मुक्ति मोर्चा मैं ओर हमारे सभी भाई-बहन सम्मिलित हुए हैं।आज के अखबार में जिस प्रकार से व्यक्ति विशेष के बारे में छपा है उससे मेरा कोई संबंध नहीं है, यह संगठन का आंतरिक मामला है अब मैं उस संगठन का कार्यकर्ता नहीं हूं। मैं लंबे समय तक वहां कार्यकर्ता रहा, मुझे संगठन नें कभी भी व्यक्ति विशेष का चर्चा करना नहीं सिखाया है। अब हम सभी JMM के कार्यकर्ता हैं, हमारा सोंच झारखंड और झारखंड मुक्ति मोर्चा को सशक्त करनें का है।
