गोपाल शर्मा
झारखण्ड/ साहेबगंज/ बोरियो
किसानों की आय को दोगुना करने एवं उन्हें विभागीय योजनाओं से अधिक से अधिक लाभान्वित करने के उद्देश्य से आज बोरियो प्रखंड के बांझी पंचायत अंतर्गत मंडवा गांव स्थित भूमि संरक्षण विभाग द्वारा निर्मित तालाब स्थल पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर भूमि संरक्षण पदाधिकारी एवं जिला उद्यान पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से किसानों के साथ संवाद स्थापित किया और उन्हें योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।

बैठक का मुख्य एजेंडा किसानों को विभागीय योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना, उन्हें खेती-किसानी के नए अवसरों से जोड़ना तथा बागवानी को बढ़ावा देना रहा।
किसानों को बागवानी अपनाने का आह्वान
इस अवसर पर जिला उद्यान पदाधिकारी ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि तालाब के मेढ़ और आसपास की अनुपयोगी भूमि का सही तरीके से उपयोग करके किसान अतिरिक्त आमदनी अर्जित कर सकते हैं। उन्होंने किसानों को केला, पपीता, स्ट्रॉबेरी, ओल और विभिन्न प्रकार की सब्जियों जैसी नगदी फसलों की खेती अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि इस तरह की खेती से न केवल आय में वृद्धि होगी बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

कृषि यंत्र और योजनाओं की जानकारी
वहीं भूमि संरक्षण पदाधिकारी ने विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसानों को पंप सेट, ट्रैक्टर एवं अन्य आधुनिक कृषि यंत्रों की उपलब्धता विभागीय योजनाओं के अंतर्गत कराई जाती है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे समय पर आवेदन जमा कर इन योजनाओं का लाभ लें, ताकि खेती में लागत कम हो और उत्पादन अधिक।
किसानों में उत्साह
बैठक में बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। किसानों ने योजनाओं के प्रति गहरी रुचि दिखाई और आशा जताई कि इनसे उनके कृषि कार्य में सकारात्मक बदलाव आएगा। कई किसानों ने बागवानी की दिशा में ठोस पहल करने और विभागीय योजनाओं से जुड़ने का भरोसा दिलाया।
स्थानीय विकास के लिए सार्थक पहल
ग्रामवासियों ने विभागीय अधिकारियों की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की बैठकें किसानों को जागरूक करने और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। किसानों का मानना है कि यदि समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएं तो ग्रामीण अंचल के कृषक नई तकनीक और योजनाओं से अवगत होकर खेती को एक लाभकारी व्यवसाय के रूप में विकसित कर सकते हैं।