गोपाल शर्मा
झारखण्ड/ साहेबगंज
साहिबगंज जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण एवं पहाड़िया जनजातीय समुदाय तक योजनाओं की पहुँच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंगलवार को सिविल सर्जन सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान ने की।

बैठक में पहाड़िया जनजातीय समुदाय के प्रमुख, प्रधान एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, राष्ट्रीय टीकाकरण, परिवार नियोजन, पोषण पुनर्वास केंद्र, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK), आयुष्मान भारत योजना, क्षय उन्मूलन (NTEP), वेक्टर जनित रोग नियंत्रण (NVBDCP) तथा गैर-संचारी रोग नियंत्रण (NPCDCS) जैसे कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं के लिए जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना और ममता वाहन जैसी सेवाएँ उपलब्ध हैं। वहीं गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना एवं आयुष्मान भारत योजना के तहत निःशुल्क इलाज की सुविधा दी जा रही है।

सिविल सर्जन ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संतुलित आहार, नशामुक्त जीवनशैली, स्वच्छता और नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने आश्वस्त किया कि स्वास्थ्य विभाग का प्रयास रहेगा कि जिले का कोई भी व्यक्ति, विशेषकर पहाड़िया जनजातीय समुदाय का सदस्य, चिकित्सा सुविधा से वंचित न रहे।
बैठक में उपस्थित समुदाय के प्रतिनिधियों ने विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए भरोसा जताया कि योजनाओं का लाभ जनजातीय समाज के प्रत्येक परिवार तक पहुँचेगा। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मी भी मौजूद थे।