गोपाल शर्मा
झारखण्ड/ साहेबगंज
जिला खेल संचालन समिति की बैठक उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में किया गया।
बैठक में जिले के खेल विकास को लेकर कई निर्णय लिया गया। जिला मुख्यालय में आवासीय बालक बैडमिंटन प्रशिक्षण केंद्र ,+2 बी. डी. उच्च विद्यालय सकरीगली में आवासीय एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र तथा जिले के विभिन्न प्रखंडों में फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी,कुश्ती,वूशु,तीरंदाजी समेत अन्य खेलो के डे बोर्डिंग क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र खोलने हेतु विभाग को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया।

बैठक में परियोजना निदेशक संजय जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष,सदस्य सचिव जिला खेल पदाधिकारी पंकज कुमार झा,+2 बी. डी. उच्च विद्यालय सकरीगली के प्रभारी प्राचार्य राकेश कुमार, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार यादव,डे बोर्डिंग बालक एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र, सकरीगली के प्रशिक्षक अशोक कुमार,आवासीय बालक एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र के कोच योगेश यादव, जिला खेल समन्वयक कौशल किशोर मरांडी ,जिला खेल कार्यालय के प्रधान सहायक गौतम झा उपस्थित थे।