गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय ‘खेलो झारखंड प्रतियोगिता’ का तीसरा दिन साहिबगंज में रोमांच और उत्साह से भरपूर रहा। इस दौरान विभिन्न आयु वर्ग के खो-खो और वॉलीबॉल के मुकाबले आयोजित किए गए, जिनमें अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

वॉलीबॉल प्रतियोगिता के परिणाम
अंडर-19 वर्ग में उधवा की टीम ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में साहिबगंज की टीम को पराजित कर खिताब अपने नाम किया। वहीं, अंडर-17 बालक वर्ग के रोमांचक फाइनल में तालझारी की टीम ने बरहरवा को सीधे सेटों (15-6, 15-3) से मात देकर जीत दर्ज की।

खो-खो प्रतियोगिता में नई प्रतिभाओं का जलवा
खो-खो के मुकाबले में भी खिलाड़ियों का जोश देखने लायक था। अंडर-19 बालक वर्ग : साहिबगंज प्रखंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर बरहरवा को हराया, अंडर-19 बालिका वर्ग : पहली बार कस्तूरबा बोरियो की छात्राओं ने इतिहास रचते हुए साहिबगंज की टीम को हराकर ट्रॉफी जीती, अंडर-17 बालिका वर्ग : कस्तूरबा बोरियो की टीम ने अपने लगातार शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए फाइनल में बरहरवा को हराया, अंडर-14 बालक वर्ग : साहिबगंज की टीम ने तालझारी को मात दी, अंडर-14 बालिका वर्ग : तालझारी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए बरहरवा को पराजित कर क्वालीफाई किया।
विजेताओं का हुआ सम्मान
प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष एवं सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी शबनम तबस्सुम ने ट्रॉफी, मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान सभी विजेता प्रतिभागी काफी उत्साहित और प्रसन्न दिखाई दिए। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने शारीरिक शिक्षकों, विद्यालय के शिक्षकों और माता-पिता को दिया।
कार्यक्रम की सफलता में जिले के अनेक शारीरिक शिक्षकों और कर्मियों का विशेष योगदान रहा। इनमें प्रमुख रूप से वीरेंद्र कुमार, बमबम कुमार, आदित्य कुमार, शंभू राय, सत्येंद्र शाह, प्रियंका कुमारी, विजय भान सिंह, जूली मुर्मू, दीपक कुमार मंडल, दीपक कुमार सिंह, मनोज कुमार, राकेश कुमार राका, ज्योति पन्ना, लूसी कुमारी, नवनीत कुमार, नितीश कुमार दास, सुनील कुमार, सुजीत मलिक, रीना रोजलाना, धारणिकांत बर्मन, विवेक कुमार, विनय चौरसिया, दिवाकर सिंह, अनुज कुमार, सोनेलाल मंडल, दिवाकर दुबे, चंद्रकांत गौतम, राजीव कुमार, अरुण कुमार दास, दीपक सिंह, सरिता कुमारी, संजय कुमार, नीरू सोरेन, लूसी किस्कू, स्वीकृति शाह, सद्र आलम आदि शामिल रहे।
विजेता प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं देते हुए अधिकारियों ने आशा व्यक्त की कि जिले के खिलाड़ी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से साहिबगंज का नाम पूरे राज्य में रोशन करेंगे।