गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राजधानी रांची स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, मोराबादी में खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, झारखंड सरकार के तत्वावधान में 29 से 31 अगस्त तक आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेल महोत्सव (एथलेटिक्स) में जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का मान बढ़ाया।
आवासीय बालक एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र, साहिबगंज के प्रशिक्षक योगेश यादव के नेतृत्व में उतरे एथलीटों ने बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए पदक अपने नाम किए। जमादार केरई ने बालक ऊँची कूद में 1.75 मीटर की छलांग लगाकर रजत पदक हासिल किया। वहीं, संतोष मुर्मू ने लंबी कूद में 6.23 मीटर की दूरी तय कर शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। इसके अलावा अन्य खिलाड़ियों ने भी उम्दा प्रदर्शन किया। ट्रिपल जंप में चंदन रजवार ने चौथा स्थान तथा 200 मीटर दौड़ में परमा हांसदा ने छठा स्थान प्राप्त किया।

खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से पूरे जिले में हर्ष का माहौल है। उपायुक्त हेमंत सती, उपविकास आयुक्त सतीश चंद्रा, जिला खेल पदाधिकारी पवन कुमार, जिला ओलंपिक संघ के सचिव राजेश कुमार, वरिष्ठ खेलप्रेमी माधव चंद्र घोष समेत जिलेवासियों ने पदक विजेता खिलाड़ियों सहित पूरे दल को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
इस प्रतियोगिता में साहिबगंज जिले के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि यदि उचित प्रशिक्षण और अवसर मिले तो यहाँ की प्रतिभाएँ राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर सकती हैं।