हजारों लोगों ने रखी समस्याएँ, 62 लाख की सामुदायिक निवेश निधि समेत कई योजनाओं का हुआ लाभ वितरण
गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज.
बरहेट प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को जनता दरबार सह परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हजारों ग्रामीणों की उपस्थिति रही, जिन्होंने विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रशासन के समक्ष अपनी बात रखी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बरहेट विधायक प्रतिनिधि सह झामुमो केन्द्रीय प्रवक्ता पंकज मिश्रा, विशिष्ट अतिथि जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त हेमंत सती, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी अमर जॉन आईन्द, नगर परिषद अध्यक्षा मोनिका किस्कू सहित कई जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। इसके उपरांत जनता दरबार की कार्यवाही शुरू हुई, जहाँ ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याएँ सामने रखीं।

जनता दरबार में उठे प्रमुख मुद्दे
जनता दरबार में ग्रामीणों ने अनुकम्पा नियुक्ति, एनटीपीसी से जुड़ी समस्याएँ, मैया सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना, जमीनी विवाद, बिजली आपूर्ति की शिकायतें और रोजगार संबंधित मुद्दे प्रमुख रूप से उठाए। उपायुक्त हेमंत सती ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को सभी शिकायतों का शीघ्र और प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने का निर्देश दिया।

योजनाओं का वितरण
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों की ओर से पात्र लाभुकों को परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।
बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा सेविका पद हेतु चयनित 12 महिलाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
पशुपालन विभाग की ओर से दो महिलाओं को बकरा वितरित किया गया।
जेएसएलपीएस विभाग द्वारा 142 महिला समूहों को 62 लाख रुपये की सामुदायिक निवेश निधि दी गई।
अबुआ आवास योजना (दम जर्मन आवास बरहेट) अंतर्गत 6 महिलाओं को आवास योजना का लाभ मिला।
कल्याण विभाग ने पात्र लाभुकों को साइकिल वितरित की।
मनरेगा विभाग ने पात्र लोगों को जॉब कार्ड सौंपे।
दीदी बाड़ी योजना के तहत लाभुकों को सहायता उपलब्ध कराई गई।
अंचल कार्यालय ने प्रधानों को भू-लगान रसीदें प्रदान कीं।
सामाजिक सुरक्षा विभाग ने लाभुकों को पेंशन स्वीकृति पत्र सौंपे।
भूमि संरक्षण विभाग द्वारा मिनी ट्रैक्टर, कृषि यंत्र और पंपसेट का वितरण किया गया।
आपदा प्रबंधन विभाग ने सड़क दुर्घटना से प्रभावित तीन महिलाओं को एक-एक लाख रुपये की अनुदान राशि प्रदान की।

संवाद का सशक्त माध्यम
“जनता दरबार जनता और प्रशासन के बीच संवाद का सशक्त माध्यम है। इसके जरिए समस्याओं का त्वरित समाधान संभव है। सरकार की सभी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।” :- उपायुक्त हेमंत सती
इस कार्यक्रम में ग्रामीणों, महिला समूहों, जनप्रतिनिधियों और लाभुकों की भारी भागीदारी रही। मौके पर ही लोगों ने योजनाओं का लाभ उठाया और अपनी समस्याएँ भी दर्ज कराईं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रखंड प्रशासन बरहेट, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों का विशेष योगदान रहा।