ठाकुर गंगटी(गोड्डा)मंत्री बनने के बाद पहली बार क्षेत्र में पहुंची झारखंड सरकार की कृषि मंत्री सब विधायक दीपिका पांडे सिंह का कार्यकर्ताओं,समर्थकों, ग्रामीण मजदूर,किसानों, युवाओं,महिलाओं आदि ने विभिन्न जगहों पर भव्य स्वागत किया ठाकुर गंगटी प्रखंड क्षेत्र के भगैया,बड़ी भगैया, तेतरिया माल, हरिनकोल,माल मंडरो,सिरसा मोड़,ठाकुर गंगटी प्रखंड मुख्यालय चौक,पारसी चौक मोड, चपरी,खरखोदिया आदि जगहों में उनका भव्य स्वागत किया गया।सभी जगहों पर उन्हें फूल माला आदि से सम्मान करते हुए जोरदार जिंदाबाद के भी नारे लगाए गए।लोगों को काफी उम्मीद है कि कृषि मंत्री के रूप में कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिलने पर विधायक दीपिका पांडे सिंह महागामा विधानसभा, गोड्डा जिले,संथाल परगना के साथ-साथ पूरे झारखंड प्रदेश में कृषि के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर सकेगी।जिससे कि किसानों,मजदूरों के साथ-साथ अन्य लोगों को भी बेहतर लाभ मिल सकेगा।क्योंकि पिछले करीब साढ़े चार वर्षों के कार्यकाल में भी उनके द्वारा काफी तेजी से विकास कार्य किया गया है।हर क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की योजनाओं से विकास को बढ़ावा दिया गया है।साथ ही साथ हर तबके के लोगों का सहयोग किया गया है। वहीं कृषि मंत्री सह विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि और अधिक जो कुछ बन पड़ेगा क्षेत्रवासियों के साथ-साथ संपूर्ण झारखंडवासियों के लिए अधिक से अधिक विकास व अन्य कार्य को तेजी से करने का प्रयास करेगी।उन्होंने कहा कि किसी भी ग्रामीणों को किसी प्रकार की आवश्यकता हो वह सीधे संपर्क करें। किसी माध्यम की कोई आवश्यकता नहीं है। जैसा कि पिछले दिनों उनके राजनीतिक काल में होते आ रहा है उसी प्रकार से ग्रामीणों की हर प्रकार की समस्या को सुनकर उसका त्वरित कार्रवाई करते हुए शत प्रतिशत समाधान किया जाएगा।बताई कि किसानों,मजदूरों के साथ-साथ अन्य लोगों के लिए भी कृषि विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं को गति से दिया जा रहा है और कई प्रकार की योजनाओं को जल्द धरातल पर उतारा भी जा रहा है।जिससे कि झारखंडवासियों को बेहतर सुविधा का लाभ मिल सके और किसानों मजदूरों की आय तेजी से बढ़ सके।किसानों ,
मजदूरों के साथ साथ संपूर्ण प्रखंडवासी खुशहाल रह सकें। इसके पूर्व भोड़ा बराज का जीर्णोद्धार कराया गया है।बुढ़वा बांध योजना की भी स्वीकृति दे दी गई है।जल्द ही जीर्णोद्धार हो सकेगा।कोविड के समय में भी हर प्रकार से प्रदेशवासियों को हर संभव सहयोग किया जा चुका है।ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के साक्षरता कर्मी प्रेरकों ने बकाया मानदेय का भुगतान और समायोजन के संबंध में आवेदन सौंपा।प्रखंड अध्यक्ष अवधेश,सुभाष मंडल,
ठाकुर,रंजन कुमार ठाकुर,भोला प्रसाद यादव,करमू यादव,गुड्डू उर्फ अवधेश ठाकुर,हेमलता झा,लोकनाथ ठाकुर,प्रतीक झा,तमीज उद्दीन अंसारी,ठाकुर राजेश,प्रकार मंडल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता,समर्थक,ग्रामीण,किसान,मजदूर आदि थे।
