10 से 15 नवम्बर तक जिले में मनाया जाएगा “स्थापना सप्ताह”, मुख्य समारोह 15 नवम्बर को टाउन हॉल, पाकुड़ में आयोजित होगा
गोपाल शर्मा
झारखंड/ पाकुड़।
झारखंड राज्य की रजत जयंती (Silver Jubilee) के अवसर पर जिले में “झारखंड स्थापना दिवस @25” को जन-उत्सव के रूप में मनाने की तैयारियाँ जोरों पर हैं। इसी क्रम में आज उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में उपायुक्त ने सभी विभागों को समन्वय स्थापित कर “स्थापना सप्ताह” को जनभागीदारी आधारित, आकर्षक और गरिमामय बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सप्ताह न केवल उत्सव का अवसर है, बल्कि राज्य निर्माण में योगदान देने वाले आंदोलनकारियों को सम्मान देने और झारखंडी अस्मिता को पुनः जागृत करने का भी प्रतीक है।
10 नवम्बर से 15 नवम्बर तक “स्थापना सप्ताह” के दौरान होंगे विविध आयोजन —
- Run for Jharkhand : युवाओं में ऊर्जा और एकता का संदेश।
- रंगोली प्रतियोगिता एवं वॉल पेंटिंग : झारखंड की संस्कृति और लोकजीवन की झलक।
- साइक्लिंग रैली : पर्यावरण संरक्षण और फिटनेस को बढ़ावा।
- नशा मुक्ति अभियान : समाज में जागरूकता और स्वस्थ जीवन का संदेश।
- सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताएँ : स्थानीय कलाकारों व विद्यार्थियों की सहभागिता।
- आंदोलनकारियों का सम्मान समारोह : राज्य निर्माण के नायकों को नमन।
मुख्य जिला स्तरीय समारोह 15 नवम्बर को टाउन हॉल, पाकुड़ में आयोजित किया जाएगा, जिसमें जिले के जनप्रतिनिधि, अधिकारी, समाजसेवी, आंदोलनकारी और बड़ी संख्या में नागरिक भाग लेंगे।
उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा —
“यह अवसर पूरे जिले के लिए गर्व का है। हमें मिलकर झारखंड की गौरवशाली परंपरा, संस्कृति और संघर्ष की भावना को इस उत्सव के माध्यम से आगे बढ़ाना है।”
इस दौरान विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे और अपने-अपने स्तर पर तैयारियों की जानकारी दी।
झारखंड राज्य स्थापना दिवस @25 की यह रजत जयंती पूरे जिले में उत्साह, सांस्कृतिक रंग और जनभागीदारी के साथ मनाई जाएगी।
