गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
मंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, निबंधन विभाग तथा पर्यटन, कला- संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग , झारखंड सरकार श्री हफीजुल हसन बरहेट प्रखंड के नवगछिया मैदान एवं पतना प्रखंड के कुंवरपुर फुटबॉल मैदान में आयोजित परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम में भाग लिया।
इस दौरान नवगछिया मैदान पहुंचते ही कल्पना सोरेन जी वीर शहीद सिद्धो कान्हू की पावन धरती भोगनाडीह पहुंच कर शहीदों को माल्यार्पण कर नमन किये। इस क्रम में अपने संबोधन के समय हेमंत सोरेन को यादकर भावुक हो गईं। कल्पना मुर्मू को भावुक होता देख उपस्थित भीड़ जमकर नारे बाजी करने लगी, इस क्रम में लोग नारा लगाते हुए कहा “जेल का ताला टूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा” जैसे नारे बाजी करने लगे।
कार्यक्रम के दौरान माननीय मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार चाहे अबुआ आवास हो , चाहे पेंशन योजना हो, चाहे कब्रिस्तान घेराबंदी हो ,चाहे मदरसा हॉस्टल का निर्माण हो, कोई भी प्रदेश इतना कार्य नहीं किया है जितना की हमारा प्रदेश के सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा है । पिछले 1 वर्ष में 871 कब्रिस्तान की घेराबंदी कराया गया है जो यह एक रिकॉर्ड है। अभी भी पूरे प्रदेश में 45 हॉस्टल का निर्माण प्रक्रियाधीन है। योजनाओं को धरातल पर लाना हमारा संकल्प है प्रदेश के हर एक जरूरतमंद लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके। हमारी सरकार पूरे झारखंड प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है । हमारी सरकार झारखंड के सभी लोगों के विकास के प्रति कृत संकल्प है।
कार्यक्रम में सांसद विजय हाॅसदा , कल्पना सोरेन ने भी संबोधित किया
इस दौरान नवगछिया मैदान पहुंचते ही कल्पना सोरेन जी वीर शहीद सिद्धो कान्हू की पावन धरती भोगनाडीह पहुंच कर शहीदों को माल्यार्पण कर नमन किये। इस क्रम में अपने संबोधन के समय हेमंत सोरेन को यादकर भावुक हो गईं। कल्पना मुर्मू को भावुक होता देख उपस्थित भीड़ जमकर नारे बाजी करने लगी, इस क्रम में लोग नारा लगाते हुए कहा “जेल का ताला टूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा” जैसे नारे बाजी करने लगे।
मंत्री बरहेट प्रखण्ड में ग्रामीण विकास विभाग (जेएसएलपीएस) अंतर्गत सामुदायिक निवेश निधि अंतर्गत 05 संकुल स्तरीय को सखी मंडल को 44 लाख, उत्पादक समूह की स्थापना निधि एवं कार्य शैली पूंजी अंतर्गत 02 उत्पादक समूह को 4 लाख, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना अंतर्गत ज्योति हेंब्रम, आशा प्रिया मरांडी, संजू हेंब्रम, शांति सोरेन, सोनिया सोरेन, सुनीता सोरेन को योजना के अंतर्गत राशि को उनके खाते में भेजी गई । मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत सलगी सोरेन एवं सैमसंग खातून को स्वीकृति पत्र वितरण किया गया । मनरेगा योजना अंतर्गत प्रशांत मुर्मू, मनोज हाजरा, बाबू धन मरांडी, सोमाय बास्की, हीरमुनी देवी, बिरजू मङैया, जिओ हांसदा, बाबूधान हेंब्रम को स्वीकृति पत्र दिया गया। राष्ट्रीय पारिवारिक हित लाभ योजना अंतर्गत बीवी सोनाभान, सुरतन नेशा, रशिमा बीबी,जहुरन बीवी, नूरजहां बीवी,नुरहजा बीबी को लाभ मिला। सर्वजन पेंशन अंतर्गत मक्कू मरांडी, लुखी किस्कू, मैनो मरांडी, होपोनमय मरांडी, तालामय मरांडी को पेंशन की राशि उनके खाते में भेजी गई। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत दिलीप चौधरी, खगेंद्र दास, कमल दास ,बलराम बुगती, पलटन मरांडी को तीन पहिया वाहन वितरण किया गया। मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत चंपा देवी, गुड़िया देवी, मोनिका देवी, सुहागनी सोरेन, बाहामुनी हेंब्रम को बकरा विकास योजना का लाभ दिया गया।
इसके अलावा मंत्री आईटीडीए कल्याण विभाग द्वारा 09 योजनाओं, एनआरईपी द्वारा 13 योजनाओं का शिलान्यास किया गया तथा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के तहत 243 योजनाओं का उद्घाटन एवं ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के अंतर्गत 09 योजनाओं का उद्घाटन किया गया।
मंत्री द्वारा पतना प्रखण्ड में कुंवरपुर फुटबॉल मैदान में ग्रामीण विकास विभाग (जेएसएलपीएस) योजना के तहत सामुदायिक निवेश निधि अंतर्गत 04 सखी मंडल को एवं उत्पाद समूह की स्थापना निधि एवं कार्यशैली पूंजी हेतु 01सखी मंडल को लाभ मिला। सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना अंतर्गत लिली मरांडी, रिंकी मुर्मू, पुलिमा मरांडी ,सोना मरांडी, चांदनी कुमारी को उनके खाते में योजना की राशि भेजी गई। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत जेनिक मुर्मू तथा द्रोति सोरेन को स्वीकृति पत्र वितरण किया गया। मनरेगा योजना अंतर्गत सुमित्रा देवी, चंचला देवी ,सविता देवी, सारिका बीवी,रहमति बीबी को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया ।अबुआ आवास योजना अंतर्गत रापी बेसरा, लुखी सोरेन, द्रौपदी देवी, नमिता देवी, सुशीला देवी को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। राष्ट्रीय परिवार हित लाभ योजना अंतर्गत समिया सोरेन, चांद मुनि सोरेन, मामफली हांसदा, ममता देवी,रिंकी कुमारी को लाभ दिया गया। सर्वजन पेंशन योजना अंतर्गत चंद्राय हेंब्रम, अस्तोभी देवी, सिदे हेंब्रम, होपनमय हेंब्रम, टेरेसा टुडू को पेंशन की राशि उनके खाते में भेजी गई। मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के अंतर्गत खैदे हांसदा, कान्हू मरांडी, प्रमोदनी हांसदा, मैसा पहाड़िन, चांदी पहाड़िन को बकरा विकास योजना का लाभ दिया गया।
माननीय मंत्री पतना प्रखंड में आईटीडीए कल्याण विभाग द्वारा 07 योजना, NREP की 12 योजनाओं का शिलान्यास किया गया साथ ही पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा संचालित जल जीवन मिशन के तहत 188 योजनाओं का उद्घाटन एवं ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा 01 योजना का उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम से पूर्व माननीय मंत्री एवं माननीय सांसद द्वारा भोगनाडीह स्थित सिद्धो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कू, उपविकास आयुक्त सतीश चंद्रा, भूमि उप समाहर्ता जयवर्धन कुमार, जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखण्ड स्तर पदाधिकारी , पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।