गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
रांची के बिरसा मुंडा स्टेडियम, मोराबादी में आयोजितखेलो झारखंड राज्य स्तरीय स्कूली (एसजीएफआई) एथलेटिक्स प्रतियोगिता में साहिबगंज जिले के एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 20 पदक (06 स्वर्ण, 08 रजत, 06 कांस्य) जीते।

बालक अंडर 14 वर्ग में साहिबगंज जिला ओवरऑल विजेता एवं बालक अंडर 17 वर्ग में उपविजेता बना।
आयुष कुमार (अंडर 14) ने 862 अंकों के साथ और एमानुएल किस्कू (अंडर 17) ने 964 अंकों के साथ झारखंड के बेस्ट एथलीट का खिताब अपने नाम किया।

एथलीटों ने प्रशिक्षक योगेश यादव के नेतृत्व में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस उपलब्धि पर उपायुक्त हेमंत सती सहित जिले के कई पदाधिकारियों व खेलप्रेमियों ने सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों व टीम मैनेजरों को बधाई दी।

