राज्य में आईटी हब बनाने की आवश्यकता :- किशोर मंत्री
राज्य में आईटी हब बनाने की आवश्यकता :- किशोर मंत्री
आज दिनांक 15 जुलाई 2024 को झारखण्ड चैम्बर की आईटी उप समिति की बैठक चैम्बर अध्यक्ष किशोर मंत्री की अध्यक्षता में चैम्बर भवन में संपन्न हुई | आईटी उपसमिति चेयरमैन मनोज मिश्रा द्वारा आईटी मेला कराने की बात पर चर्चा की गयी एवं राज्य की सभी आईटी कंपनियों को बुला कर झारखंड को एक सशक्त आईटी हब बनाने पर जोर दिया जाएगा एवं यह भी कहा गया कि व्यापारियों के अवेयरनेस के लिए आईटी एक्सपर्ट्स को बुलाकर एक अवेयरनेस सेशन कराया जायेगा जिसका उद्देश्य लोगों को साइबर द्वारा हो रही क्राइम के प्रति जागरूक किया जायेगा | ऑनलाइन द्वारा मीटिंग से जुड़े सदस्य आस्था किरण एवं नील कमल भरतिया ने यह सुझाव दिया कि इस सेशन में जेम पोर्टल के पदाधिकारियों को भी सम्मलित किया जाये ताकि, वह महिला उद्यमी जिन्हें डिजिटल मार्केटिंग तथा सोशल मीडिया मार्केटिंग की ज्यादा जानकारी नहीं है एवं जिन महिलाओं को डिजिटल मार्केटिंग में लिस्टिंग करने एवं रजिस्ट्रेशन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है उनको कॉन्क्लेव के द्वारा ट्रेनिंग देकर सशक्त बनाया जाये जिससे महिलाएं अपना व्यापार अच्छे से कर सकें | उप समिति चेयरमैन मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि झारखण्ड की कोई भी आईटी कंपनी झारखण्ड में कार्यरत नहीं है जो बहुत ही गंभीर समस्या है, झारखण्ड की आईटी कंपनियों को राज्य के बाहर जाकर काम करना पड़ता है जिससे राज्य को काफी राजस्व की भी हानि होती है, इसके लिए सम्बंधित विभाग को पत्राचार करने की बात कही गयी | चैम्बर अध्यक्ष किशोर मंत्री एवं महासचिव परेश गट्टानी ने संयुक्त रूप से सदस्यों को आश्वस्त किया कि आईटी समिति आगे बढ़कर कार्य करे हमारी सहमती है | सह सचिव शैलेश अग्रवाल एवं अमित शर्मा ने संयुक्त रूप से बैठक में यह सुझाव दिया कि चैम्बर के वेबसाइट को अपग्रेड किया जाये जिससे नयी सदस्यता लेने वाले सदस्य चैम्बर की वेबसाइट से ऑनलाइन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकें | सदस्य अनिश सिंह ने अपनी बात रखी कि आईटी के कॉन्क्लेव में चैम्बर की सभी उप समितियों से विचार विमर्श कर सुझाव प्राप्त किया जाये जिससे उप समितियों को हो रही परेशानियों को भी पैनल के समक्ष रखा जा सके | यह भी कहा गया कि राज्य में पढने वाले सभी आईटी के छात्रों को राज्य में रोजगार के अवसर दिए जाये जिससे उन्हें राज्य के बाहर जाकर काम न करना पड़े, इससे सरकार को राजस्व की भी प्राप्ति होगी |
आज की बैठक में उपाध्यक्ष राहुल साबू, कार्यकारिणी सदस्य रोहित पोद्दार, उप समिति के चेयरमैन मनोज कुमार मिश्रा, अल्तमश आलम, सदस्य देवनंदन उरांव, अनिश सिंह, जसविंदर सिंह, संतोष अग्रवाल, राजीव प्रकाश चौधरी, नरेश कुमार, एवं ज़ूम पर ऑनलाइन होकर नील कमल भर्तिया, आस्था किरण, डॉ. सतीश मिधा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे |
परेश गट्टानी विकास विजयवर्गीय
महासचिव प्रवक्ता
पत्रांक: एफजेसीसीआई/ 2023.24/ दिनांक: 15.07.2024