कारगिल मैं शाहिद हुए सेना के जवानों के समान मे आज शाम भारतीय जनता युवा मोर्चा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या और झारखंड प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज की अध्यक्षता में कारगिल विजय मसाल
जुलूस निकला जो कारगिल विजय दिवस के पच्चीसवीं वर्षगांठ पूरे होने पर आज शाम संध्या 6 बजे हटिया चौक से कारगिल चौक तक विजय मसाल जुलूस का आयोजन किया गया,जिसमे मुख्य रूप से युवा मोर्चा झारखंड कार्यसमिति सदस्य और इस कार्यक्रम के प्रभारी वीरू आनंद सिंह,कार्यक्रम संयोजक सौरभ सुमन,जिला सोशल मीडिया प्रभारी राजेश भगत,युवा मोर्चा महामंत्री सूरज सिंह,रामनरेश यादव,युवा मोर्चा मंत्री विक्की साह,प्रितम गाड़िया ,शुभम सहनी,सोनू झा,जयशंकर सिंह,विक्की कुमार,रौशन कुमार,बंटी,कमलकांत,अशोक,नवीन,अमन,अजय,संगीता साह,प्रेमजित,बबिता देवी,रिंकी देवी, जितू सिंह,नागोरी देवी,शिव राम,सोनू झा,अनीश,मनीष,पीतांबर,गोविंद,राजा,मुन्ना,चंदन आदि युवा मौजूद रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
कारगिल मैं शाहिद हुए सेना के जवानों के समान मे
Related Posts
Add A Comment