उपायुक्त ने दिखाई हरी झंडी, गाँव-गाँव जाकर लोगों को किया जाएगा जागरूक
गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज
समाहरणालय सभागार परिसर में गुरुवार को कुपोषण मुक्त जागरूकता रथ का भव्य शुभारंभ किया गया। जिले के उपायुक्त श्री हेमंत सती ने अन्य अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर इस रथ को रवाना किया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री संजय कुमार दास, अपर समाहर्ता श्री गौतम भगत तथा आपूर्ति पदाधिकारी श्री झुनू कुमार मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर उपायुक्त श्री हेमंत सती ने कहा कि कुपोषण उन्मूलन जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि कुपोषण के विरुद्ध यह जागरूकता रथ गाँव-गाँव और गली-गली जाकर लोगों से संवाद स्थापित करेगा तथा उन्हें कुपोषण के दुष्प्रभावों और उससे बचाव के उपायों के बारे में जानकारी देगा। “पोषण युक्त जीवनशैली अपनाना ही स्वस्थ समाज की कुंजी है और इसके लिए प्रशासन, समाज एवं समुदाय का सामूहिक सहयोग आवश्यक है,” उपायुक्त ने कहा।
जागरूकता रथ के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के लोगों को संतुलित आहार, स्वच्छता, टीकाकरण, स्तनपान, पोषण युक्त भोजन और बच्चों एवं माताओं की विशेष देखभाल के महत्व की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही आंगनबाड़ी सेवाओं और विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का भी प्रयास होगा।
अपर समाहर्ता गौतम भगत ने कहा कि जागरूकता ही कुपोषण उन्मूलन का सबसे सशक्त हथियार है। वहीं परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री संजय कुमार दास ने अपील की कि ग्रामीण और शहरी समुदाय इस अभियान में सक्रिय रूप से जुड़ें और इसे जनांदोलन का रूप दें।
पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से लोगों से आग्रह किया कि वे कुपोषण मुक्त समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएँ और आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ, सशक्त एवं पोषण युक्त जीवन देने में योगदान करें।
कुपोषण मुक्त जागरूकता रथ के शुभारंभ से जिले में जनजागरूकता की नई शुरुआत हुई है। अब यह रथ लगातार गाँव-गाँव जाकर कुपोषण के खिलाफ जागरूकता का संदेश फैलाएगा।