राष्ट्रीय पत्रकार संघ (भारत) झारखंड प्रदेश की बैठक धनबाद । राष्ट्रीय पत्रकार संघ (भारत) झारखंड प्रदेश की बैठक रविवार को संघ के कार्यालय फुसबंगला में हुई। बैठक की अध्यक्षता असीम कुमार दास ने की। बैठक में सर्वप्रथम संघ के पदाधिकारी महेंद्र सिंह राजपाल के पुत्र के आकस्मिक निधन को लेकर दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई । तत्पश्चात सर्वसम्मति से वर्तमान कमेटी को भंग किए जाने की घोषणा के साथ नई कमेटी को अगली बैठक में गठन किए जाने पर चर्चा हुई । इससे पूर्व वार्षिक सदस्यता शुल्क जमा किए जाने का प्रस्ताव पास किया गया । बैठक में मुख्य रूप से एक दैनिक के संवाददाता दीपक दुबे के ईलाज के लिए आर्थिक सहायता एक सप्ताह के अंदर प्रदान किए जाने पर सहमति बनी । सदस्यता शुल्क में संशोधन किया गया । साथ ही साथ प्रत्येक महीना के अंतिम रविवार को संघ की बैठक अलग-अलग स्थानों में अर्थात पदाधिकारी के क्षेत्र में किए जाने का निर्णय लिया गया । अगली बैठक 25 अगस्त दिन रविवार को 11 बजे संघ के तत्कालीन पदाधिकारी लखन विश्वकर्मा के क्षेत्र तिसरा थाना मोड़ के पास निर्धारित की गई । नई कमेटी के अस्तित्व में आने तक संयोजक और प्रभारी के रूप में शिव शंकर यादव की देखरेख में संघ की गतिविधियों का संचालन का जिम्मा दिया गया। बैठक में मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सर्वश्री जहीरूद्दीन खान के अलावे दलीप सिंह राजपाल , असीम कुमार दास , शिव शंकर यादव असलम खान , अंजन सिंहा , शिशीर कुमार मिश्रा, लखन विश्वकर्मा , एस.के.श्रीवास्तव , अमजद अंसारी , साधू सिंहा, प्रदीप सिंह , प्रवीण सिंह , सुनील कुमार सिंह , उज्जवल बोस आदि उपस्थित थे ।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
राष्ट्रीय पत्रकार संघ (भारत) झारखंड प्रदेश की बैठक धनबाद ।
Related Posts
Add A Comment