19 पंचायत सचिवों की सेवा संपुष्टि, 8 को MACP लाभ प्रदान
गोपाल शर्मा
झारखंड/ पाकुड़।
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में पंचायत सचिवों की सेवा संपुष्टि एवं MACP (Modified Assured Career Progression) से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंचायत राज कार्यालय के अंतर्गत कार्यरत 19 पंचायत सचिवों की सेवा संपुष्टि की स्वीकृति प्रदान की गई, साथ ही 8 पंचायत सचिवों को MACP का लाभ देने का निर्णय लिया गया।
बैठक के दौरान सेवा अभिलेखों, गोपनीय चरित्र प्रमाण-पत्र (सीसीआर), लंबित प्रकरणों तथा सेवा लाभों के निष्पादन की अद्यतन समीक्षा की गई।

“ग्रामीण प्रशासन की रीढ़ हैं पंचायत सचिव” — उपायुक्त
बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री मनीष कुमार ने स्पष्ट कहा—
“पंचायत सचिव ग्रामीण प्रशासन की रीढ़ हैं। उनकी सेवा से जुड़े मामलों का समय पर निष्पादन आवश्यक है ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी, पारदर्शिता और दक्षता बनी रहे। पात्र कर्मियों को लाभ मिलने में अनावश्यक विलंब किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि—
लंबित सेवाकाल संबंधी मामलों का शीघ्र निपटारा करें
पात्र कर्मियों को नियमों के अनुरूप लाभ सुनिश्चित करें
अभिलेखों का डिजिटलीकरण एवं टाइमलाइन-बेस्ड मॉनिटरिंग अनिवार्य की जाए
MACP और सेवा संपुष्टि का महत्व
बैठक में यह भी रेखांकित किया गया कि—
- MACP से कर्मियों को समय पर वित्तीय उन्नयन प्राप्त होता है
- सेवा संपुष्टि से कर्मियों की नियमितता, जवाबदेही और अधिकारिक स्थिति मजबूत होती है
- इससे ग्रामीण विकास योजनाओं के बेहतर निष्पादन में मदद मिलती है
बैठक में निर्णय हुआ कि आगामी तिमाही तक पंचायत सचिवों से जुड़ी सभी लंबित सेवा-संबंधी फाइलों का निपटारा कर दिया जाएगा, ताकि पंचायत स्तर पर कार्य गति और सार्वजनिक सेवा वितरण की गुणवत्ता को और सुदृढ़ किया जा सके।
बैठक में अपर समाहर्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, नजारत शाखा के अधिकारी, एवं संबंधित शाखाओं के कर्मी उपस्थित रहे।
