गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
जिला अंतर्गत नमामि गंगे परियोजना के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं और कार्यों की मासिक समीक्षात्मक बैठक आज उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय स्थित सभा कक्ष में आयोजित की गई।
बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रबल गर्ग, नगर प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं समिति सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने पिछले बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा करते हुए प्रगति रिपोर्ट का विस्तृत विश्लेषण किया। उन्होंने अधिकारियों को परियोजना के कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने तथा गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने बताया कि शंकुतला सहाय घाट सौंदर्यीकरण हेतु विस्तारित परियोजना का भूमिपूजन आगामी शनिवार को किया जाएगा, जिससे स्थानीय नागरिकों एवं श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 8 नवंबर से 15 नवंबर 2025 तक “गंगा स्वच्छ पखवाड़ा” का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान साहिबगंज से राजमहल तक विभिन्न जन-जागरूकता कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान एवं सांस्कृतिक आयोजन होंगे। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि इस पखवाड़े में जिले के सभी अधिकारी सक्रिय रूप से भाग लें और गंगा की स्वच्छता एवं संरक्षण के प्रति जनसहभागिता सुनिश्चित करें।

इसके अतिरिक्त, नमामि गंगे घाट पर कैफेट एरिया निर्माण हेतु प्रस्ताव को भी समिति द्वारा अनुमोदित किया गया, जिससे आगंतुकों एवं श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने परियोजना से संबंधित प्रगति, आगामी योजनाओं और चुनौतियों पर चर्चा की तथा समन्वय के माध्यम से कार्यों को और अधिक प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने पर बल दिया।
बैठक का समापन उपायुक्त द्वारा सभी संबंधित विभागों को निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश के साथ हुआ।

