प्रखंड अध्यक्ष व महासचिव ने किया सम्मानित, उत्तम स्वास्थ्य और राजनीतिक उज्ज्वल भविष्य की कामना
गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
साहिबगंज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बरकत खान को राजमहल प्रखंड कांग्रेस कमेटी की ओर से मां भगवती की चुनरी भेंट कर सम्मानित किया गया। यह अवसर जिला अध्यक्ष के उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य की मंगलकामना के लिए आयोजित किया गया था।
सम्मान कार्यक्रम बरकत खान के निजी आवास पर संपन्न हुआ, जहां राजमहल प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद ठाकुर एवं प्रखंड महासचिव मोहम्मद सिफरान अख्तर ने संयुक्त रूप से चुनरी ओढ़ाकर उन्हें आदर-सम्मान अर्पित किया। इस दौरान उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से बरकत खान के नेतृत्व की सराहना की और पार्टी संगठन को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई।

प्रखंड महासचिव मोहम्मद सिफरान अख्तर ने इस अवसर पर कहा कि “बरकत खान साहब हमेशा कार्यकर्ताओं के सुख-दुख में साथ खड़े रहते हैं। मां भगवती का आशीर्वाद उनके साथ है, हमें विश्वास है कि उनका राजनीतिक भविष्य और भी उज्ज्वल होगा।”
इसी क्रम में प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद ठाकुर ने कहा कि “बरकत खान साहब के नेतृत्व में जिला कांग्रेस संगठन निरंतर मजबूती की ओर अग्रसर है। यह चुनरी सम्मान न केवल व्यक्तिगत श्रद्धा का प्रतीक है बल्कि कांग्रेस परिवार की एकजुटता का भी द्योतक है।”
पूजा-अर्चना और सामूहिक प्रार्थना
कार्यक्रम के दौरान नेताओं ने मां भगवती की विशेष पूजा-अर्चना भी की और क्षेत्र की शांति, सुख-समृद्धि एवं समाज की उन्नति के लिए सामूहिक प्रार्थना की। उपस्थित सभी लोगों ने यह संकल्प लिया कि पार्टी के सिद्धांतों एवं जनहित के मुद्दों पर वे एकजुट होकर संघर्ष करेंगे।
संगठन में बढ़ी एकजुटता
बरकत खान को उनके निजी आवास पर जाकर सम्मानित करना न केवल व्यक्तिगत श्रद्धा का परिचायक है बल्कि पार्टी के भीतर आपसी भाईचारा, सम्मान और एकजुटता का भी संदेश देता है। कार्यकर्ताओं का मानना है कि इस प्रकार के कार्यक्रम संगठनात्मक मजबूती और कार्यकर्ताओं के मनोबल को ऊँचा उठाने में सहायक सिद्ध होते हैं।

