छठ पर्व को लेकर तैयारी तेज, श्रद्धालुओं की सुविधा को दी जा रही प्राथमिकता
गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
नगर परिषद साहिबगंज द्वारा आगामी दीपावली और छठ महापर्व के मद्देनज़र स्वच्छता और जनसुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आज व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत मुनिलाल श्मशान घाट, संत जेवियर्स स्कूल के पीछे स्थित घाट, तथा मदन मोहन मालवीय घाट की सफाई की गई। घाटों पर जमा कचरा, गाद और अवांछित वस्तुओं को हटाकर स्वच्छता सुनिश्चित की गई ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

नगर परिषद के इस विशेष अभियान के साथ ही मुक्तेश्वर गंगा घाट पर महिलाओं की सुविधा के लिए एक महिला चेंजिंग रूम का निर्माण भी कराया गया है। यह व्यवस्था विशेष रूप से छठ पर्व और अन्य धार्मिक आयोजनों के दौरान आने वाली महिला श्रद्धालुओं को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है।

नगर परिषद प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि यह पहल जनहित में की गई है, ताकि गंगा तट की स्वच्छता और सौंदर्य बनाए रखा जा सके। उन्होंने कहा कि नगर परिषद की प्राथमिकता न केवल घाटों की सफाई है, बल्कि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराना भी है।
उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे नगर परिषद के स्वच्छता अभियान में सहयोग करें और घाटों या सार्वजनिक स्थलों पर कचरा न फैलाएँ।
“स्वच्छ घाट, सुंदर शहर — यही हमारा लक्ष्य है,” प्रशासक ने कहा।
नगर परिषद की यह पहल स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं के बीच सराहना का विषय बनी हुई है। लोगों ने उम्मीद जताई कि इसी तरह के कदमों से साहिबगंज नगर आने वाले दिनों में एक स्वच्छ और आकर्षक धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा।