पीएम कृषि सिंचाई योजना-2.0 की समीक्षा बैठक
गोपाल शर्मा
झारखंड/ पाकुड़।
जिला उपायुक्त सह अध्यक्ष वाटरशेड सेल सह डाटा सेंटर, श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY-2.0) अंतर्गत वाटरशेड विकास घटकों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में बताया गया कि अब तक इन योजनाओं का क्रियान्वयन ग्रामीण विकास विशेष प्रखंड, पाकुड़ के कार्यपालक अभियंता द्वारा किया जा रहा था, लेकिन उन्होंने एजेंसी से मुक्त होने का आग्रह किया है। इस पर विचार करते हुए उपायुक्त ने निर्णय लिया कि—
- प्रखंड लिट्टीपाड़ा स्थित वाटरशेड विकास घटक- PMKSY-2.0 के लिए जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, पाकुड़ को क्रियान्वयन एजेंसी नामित किया जाएगा।
- प्रखंड पाकुड़ स्थित वाटरशेड विकास घटक-02 (PMKSY-2.0) के लिए जिला कृषि पदाधिकारी, पाकुड़ को नई एजेंसी के रूप में नियुक्त किया जाएगा।
साथ ही संबंधित विभागों को इस संबंध में अवगत कराने के निर्देश भी दिए गए।
उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा, “जिले में चल रही प्रत्येक परियोजना का उद्देश्य ग्रामीण विकास और आजीविका संवर्धन है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-2.0 के अंतर्गत जल संरक्षण, भूमि सुधार, कृषि और आजीविका आधारित गतिविधियों को बढ़ावा देना हमारी प्राथमिकता है। नई एजेंसियों के जुड़ने से कार्यों की गति तेज होगी और स्थानीय स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सकेगा।”
बैठक में उप विकास आयुक्त-सह-परियोजना प्रबंधक WCDC पाकुड़, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, जिला गव्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला तकनीकी विशेषज्ञ WCDC पाकुड़ एवं लेखापाल WCDC पाकुड़ उपस्थित रहे।