गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
साहिबगंज जिले में पर्यटन को सशक्त और आकर्षक बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए आज जिला पर्यटन प्रोत्साहन समिति (DTPC) की कार्यकारिणी समिति की त्रैमासिक बैठक उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में सूचना भवन स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में सम्पन्न हुई।

बैठक की शुरुआत में पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों की समीक्षा की गई तथा विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर विस्तृत चर्चा हुई। इस अवसर पर जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों के विकास और सौंदर्यीकरण से जुड़े प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया गया। इनमें उधवा पक्षी अभयारण्य, ओझा टोली रिवरफ्रंट, बोंगा कोचा, बिन्दुवाशिनी मंदिर, शिवगादी तथा कन्हैया स्थान जैसे महत्वपूर्ण स्थलों का समावेश किया गया।

उपायुक्त हेमंत सती ने कहा कि साहिबगंज जिला प्राकृतिक सौंदर्य, ऐतिहासिक धरोहरों और धार्मिक स्थलों की दृष्टि से अत्यंत समृद्ध है। इन स्थलों के सुनियोजित विकास से पर्यटन क्षेत्र को नई ऊँचाई दी जा सकती है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी पर्यटन स्थलों पर स्वच्छता, पेयजल की उपलब्धता, प्रकाश व्यवस्था, सूचना पट्ट तथा पहुंच मार्गों के सुधार पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि आगंतुकों को बेहतर सुविधा और अनुभव प्राप्त हो सके।
इसके अलावा, उपायुक्त ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों का प्रभावी उपयोग किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि जिले के दर्शनीय स्थलों की आकर्षक झलक और जानकारी देश-दुनिया तक पहुंचाने के लिए डिजिटल माध्यमों पर प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जाए।
बैठक में जिला पर्यटन अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने अपने-अपने विभागीय सुझाव साझा किए और पर्यटन विकास से जुड़ी योजनाओं को और अधिक प्रभावी ढंग से लागू करने पर विचार किया गया।

