
धनबाद : निरसा के कालूबथान ओपी क्षेत्र के बोरियो गांव में एन आई ए की टीम ने एक घर में छापेमारी कर भारी मात्रा में डोनेटर एवं बारूद जब्त की है । एन आई ए टीम ने बोरियो गांव से संजय शर्मा नमक एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है । एन आई ए की टीम ने उस घर से जिलेटिन दस पीस , कैप्सूल पांच सौ पीस के भारी मात्रा में इमोनियम नाइट्रेट जब्त की है ।टीम के इस करवाई से बोरियो गांव में हड़कंप है । टीम के अधिकारी ने इस मामले पर समाचार लिखे जाने तक कोई भी प्रतिक्रिया देने से बचते दिखे ।वैसे अनुमान लगाया जा रहा है कि इतनी भारी मात्रा में ये सारे सामान यहां कैसे पहुंचे ।इधर इस छापेमारी से कोयले के अवैध कारोबार करने वाले भी सकते में की कही इसकी चिंगारी उन तक न पहुंच जाए ।