गोपाल शर्मा
झारखण्ड/ साहेबगंज
साहिबगंज जिला आअंतर्गत राजमहल थाना क्षेत्र में आपसी विवाद और मारपीट के एक मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी गुड्डू मंडल को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक 12 जुलाई 2025 को एक आवेदन के आधार पर राजमहल थाना कांड सं. 231/25, धारा 70(1) BNS दर्ज किया गया था। इस कांड में कुन्दन कुमार और निरंजन मंडल समेत अन्य पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजमहल के नेतृत्व में विशेष छापामारी टीम गठित की गई।
टीम ने 26 अगस्त को गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर गुड्डू मंडल (पिता- फुलचंद मंडल, पता- मलाहटोला मंगलहाट, थाना- राजमहल) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार अभियुक्त पर पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं, जिनमें राजमहल थाना कांड सं. 159/19, 11/20, 216/20, 51/24 और 23/25 प्रमुख हैं। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
छापामारी दल में थाना प्रभारी गुलाम सरवर के साथ बिंदु कुमार साहा, शंभू शंकर सिंह, विकास सेठ, ओम प्रकाश चौहान, महादेव रविदास, विक्रम कुमार, सिकंदर तिर्की सहित सशस्त्र बल शामिल थे।