गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
बरहरवा नगर के वार्ड संख्या-03 स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में लंबे समय से जर्जर पड़े आरसीसी नाले के टूटे ढक्कनों के कारण सड़क के बीच खतरनाक गड्ढे बन गए थे। इससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ रोजाना आने-जाने वाले वाहनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। स्थिति यह थी कि कई बार छोटे वाहन और विशेषकर तीन-चक्का रिक्शा व ऑटो गड्ढों में फंसकर पलट जाते थे, जिसके चलते दुर्घटना की आशंका लगातार बनी रहती थी।

स्थानीय लोगों ने कई बार समाधान की मांग की थी, लेकिन समस्या जस की तस बनी रही। आगामी महापर्व छठ को देखते हुए आवागमन को सुगम बनाने और श्रद्धालुओं को परेशानी से बचाने की इच्छा से कांग्रेस प्रखंड महासचिव निताय सरकार आगे आए। उन्होंने अपने निजी मद से प्रोफेसर कॉलोनी की सड़क पर बने सभी गड्ढों व टूटे ढक्कनों की मरम्मत करवाई, जिससे अब स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिली है।
मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद कॉलोनी के लोगों ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि अब त्यौहार के दौरान ही नहीं, बल्कि रोजमर्रा के आवागमन में भी सुरक्षित व सुगम आवाजाही हो सकेगी। वार्डवासियों ने इस पहल को सराहनीय कदम बताते हुए निताय सरकार के प्रति धन्यवाद और आभार प्रकट किया।
मौके पर लालू रमानी, गुड्डू मिस्त्री, विष्णु कुमार, अमित रमानी सहित अन्य स्थानीय लोग उपस्थित थे।

