गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
राहुल गांधी जी की “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” झारखंड में 2 फ़रवरी 2024 को प्रवेश करने वाली है. इस यात्रा को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साथ साथ कांग्रेस के सभी विभागों और प्रकोष्ठों ने भी अपनी ओर से इस यात्रा में सहभागिता निभाने की पुरजोर तैयारी कर रही है।
“भारत जोड़ो न्याय यात्रा” के मद्देनज़र 28 जनवरी 2024 को साहिबगंज नगर के अभिनव श्री होटल में झारखंड प्रदेश कांग्रेस ओबीसी विभाग के प्रवक्ता परवेज आलम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. मौके पर कांग्रेस ओबीसी विभाग के जिला अध्यक्ष अजय यादव मौजूद थे. प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने बताया कि साहिबगंज जिला के कांग्रेस ओबीसी विभाग के जिला अध्यक्ष अजय यादव के साथ भारत जोड़ो न्याय यात्रा कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा हुई और उनके द्वारा की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. हमने अजय यादव जी को निर्देश दिया है कि साहिबगंज जिला के प्रत्येक पंचायत से ओबीसी वर्ग के लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करें. कांग्रेस पार्टी ने ओबीसी के आरक्षण लिए सबसे ज्यादा आवाज़ उठाई है. बीजेपी की सरकार ने ओबीसी वर्ग का आरक्षण 27 से 14 प्रतिशत कर दिया लेकिन हमारी गठबंधन की सरकार ने सदन से पुनः 27 प्रतिशत आरक्षण का विधेयक पारित कर माननीय राज्यपाल को भेज दिया है लेकिन वो विधेयक मोदी सरकार के इशारे पर अभी तक पेंडिंग में पड़ा हुआ है. केंद्र सरकार ओबीसी विरोधी है और उसका आरक्षण समाप्त करना चाहती है. परवेज आलम ने जिला अध्यक्ष अजय यादव को निर्देश दिया कि वह जनता तक इन मुद्दों को पहुंचाएं, जनता जरूर आपका सहयोग करेगी और इस न्याय यात्रा में सम्मिलित होगी।
मौके पर झारखंड प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह गोड्डा जिला के प्रभारी अनुकूल मिश्रा, कांग्रेस ओबीसी विभाग के प्रदेश प्रवक्ता अश्विनी आनंद, प्रदेश कांग्रेस ओबीसी विभाग के कोषाध्यक्ष जाकिर हुसैन, जिला उपाध्यक्ष मो कलीमुद्दीन, जिला उपाध्यक्ष बासुकीनाथ यादव, जिला महासचिव नित्यानंद गुप्ता, जिला महासचिव सरफ़राज़ आलम, जिला महासचिव मिथुन मंडल, बरहरवा प्रखंड महासचिव निताय सरकार, मोफीज़ आलम आदि अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।